रोकी गयीं सत्याग्रह व चंपारण एक्सप्रेस ट्रेन

बेतिया : भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी की ओर से छावनी आरओबी निर्माण में हो रही देरी को लेकर सोमवार को चक्का जाम अभियान चलाया गया. इस दौरान भाकपा के लोगों ने पहले शहर में विरोध रैली निकाली. इसके बाद स्थानीय स्टेशन पर रेलवे ट्रेक पर बैठकर ट्रेनों के परिचालन को बाधित किया. इस दौरान आंदोलनकारियों ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2017 5:25 AM

बेतिया : भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी की ओर से छावनी आरओबी निर्माण में हो रही देरी को लेकर सोमवार को चक्का जाम अभियान चलाया गया. इस दौरान भाकपा के लोगों ने पहले शहर में विरोध रैली निकाली. इसके बाद स्थानीय स्टेशन पर रेलवे ट्रेक पर बैठकर ट्रेनों के परिचालन को बाधित किया. इस दौरान आंदोलनकारियों ने सत्याग्रह एक्सप्रेस व चंपारण एक्सप्रेस को दो घंटे तक रोक परिचालन बाधित कर दिया. बाद में डीआरएम के दूरभाष पर आश्वासन देने के बाद गुस्साए लोग माने और चक्का जाम खत्म किया.

आंदोलन के दौरान ओमप्रकाश क्रांति ने कहा कि छावनी ओवरब्रिज का मामला जिला में एक राजनीतिक मुदा बन गया है. केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के प्रतिनिधि एक दूसरे पर दोषारोपण कर राजनीति कर रहे है. और जनता जाम तथा से मौत से जुझ रही है. उंहोने सवालिया लहजे में पुछा कि आखिरकार इसके लिए जबाबदेह कौन जनता यह जानना चाहती है. उन्होंने कहा कि छावनी ओवरब्रिज निर्माण आंरभ होने तक भाकपा का आंदोलन चलता रहेगा. आंदोलन का नेतृत्व ओमप्रकाश क्रांति के अलावे राधामोहन यादव, मुन्ना शुक्ला, नितेश कुमार, पप्पु उपाध्याय, तुलसी शर्मा, आमना खातून, अहमद अली, पूर्व विधायक रेवाकांत द्विवेदी अशोक मिश्र, जवाहर प्रसाद, बबलू दूबे ,सुबोध मुखिा, बाबूलाल चौरसिया, रंजीत कुमार आदि ने किया. हालाकि इस दौरान पहुंचे स्थानीय पुलिस के समक्ष ही डीआरएम समस्तीपुर पर दूरभाष से आंदोलनकारियों कीवार्ता हुई. और उनके आश्वासन पर जाम हटा.
प्रदर्शन
भाकपा की ओर से शहर में निकाली गयी विरोध रैली, दो ट्रेनों को रोके जाने से दो घंटे ठप रहा रेल परिचालन
स्थानीय जनप्रतिनिधियों के खिलाफ की नारेबाजी, लगाया उपेक्षा का आरोप