कहासुनी से हिंसक हुई बाप-बेटे की लड़ाई, पिता ने शरीर पर फेंका खौलता तेल  

West Champaran News: मैनाटाड़ में घरेलू विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. गुस्से में एक पिता ने अपने बेटे पर खौलता तेल फेंक दिया. होटल कारोबारी भीम दास गंभीर रूप से झुलस गया, जिसे नाजुक हालत में बेतिया GMCH में भर्ती कराया गया.

By Nishant Kumar | December 25, 2025 3:59 PM

गणेश वर्मा/पश्चिम चंपारण/बिहार: जिले के मैनाटाड़ प्रखंड के भंगहा थाना क्षेत्र के सिसवा कॉलोनी गांव में एक घरेलू विवाद ने दिल दहला देने वाला रूप ले लिया. मामूली कहासुनी के बाद गुस्से में आकर एक पिता ने अपने ही बेटे पर खौलता हुआ तेल फेंक दिया जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया. यह तेल घर में पकौड़ी तलने के लिए कढ़ाही में रखा गया था. 

क्या है पूरा मामला ? 

पीड़ित की पहचान 28 वर्षीय भीम दास के रूप में हुई है, जो भंगहा बाजार में एक होटल चलाता है. बताया जा रहा है कि किसी घरेलू बात को लेकर बाप-बेटे के बीच विवाद हुआ, जो देखते ही देखते हिंसक हो गया. गुस्से में पिता ने पास रखी कढ़ाही का खौलता तेल बेटे पर उछाल दिया. गर्म तेल शरीर पर गिरते ही भीम दास दर्द से चीखने लगा और बुरी तरह झुलस गया. 

मामले की जांच में जुटी पुलिस 

चीख-पुकार सुनकर आसपास के गांववाले मौके पर पहुंचे और किसी तरह आग और गर्म तेल के प्रभाव से उसे बचाया. तत्काल परिजनों और गांववालों की मदद से घायल भीम दास को इलाज के लिए बेतिया के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल (GMCH) में भर्ती कराया गया. अस्पताल सूत्रों के अनुसार, भीम दास की हालत गंभीर बनी हुई है और डॉक्टरों की टीम उसका इलाज कर रही है. घटना के बाद गांव में दहशत और आक्रोश का माहौल है, जबकि पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें