25 से 30 किमी कम हो जाएगी बिहार से यूपी की दूरी, 8.44 करोड़ की लागत से सिसवा घाट पुल निर्माण कार्य शुरू
Bihar News: यह पुल सिसवा, घाघवा, रुपही, खलवा पट्टी, गुलरिहा समेत 8 से 10 गांवों के लिए बहुत फायदेमंद होगा. इससे लोगों को इलाज, पढ़ाई और व्यापार के लिए गोरखपुर और कुशीनगर जैसे शहरों तक पहुंचने में आसानी होगी. आपात स्थिति में मरीजों को अस्पताल ले जाना भी आसान हो जाएगा.
Bihar News, इजरायल अंसारी: पश्चिमी चंपारण जिले के सिसवा घाट पर लंबे समय से इंतजार किया जा रहा पुल निर्माण का काम अब शुरू हो गया है. इस पुल पर करीब 8.44 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. पुल बनने के बाद बिहार और उत्तर प्रदेश के बीच आना-जाना आसान हो जाएगा और दूरी लगभग 25 से 30 किलोमीटर कम हो जाएगी.
मिलेगा सुरक्षित और स्थायी रास्ता
यह पुल सिसवा–घाघवा घाट पर बनाया जा रहा है. इसके बन जाने से आसपास के कई गांव सीधे जुड़ जाएंगे. अब तक ग्रामीणों को नदी पार करने के लिए नाव या लंबा रास्ता अपनाना पड़ता था, लेकिन पुल बनने से उन्हें सुरक्षित और स्थायी रास्ता मिल जाएगा. इस खबर से क्षेत्र के लोगों में खुशी है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
क्या बोले इंजिनियर
ग्रामीण कार्य विभाग बिहार (Rural Affairs Department Bihar) के अधिकारियों ने निर्माण स्थल का निरीक्षण किया. इंजिनियर राम विनय सिंह और एग्जीक्यूटिव इंजिनियर विवेक सोनी ने मौके पर पहुंचकर काम की क्वालिटी और उपयोग होने वाली सामग्री की जांच की. अधिकारियों ने ठेकेदार को निर्देश दिया कि काम तेजी से और तय मानकों के अनुसार पूरा किया जाए.
अधिकारियों ने साफ कहा कि पुल निर्माण में किसी भी तरह की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी और काम समय पर पूरा होना चाहिए. निरीक्षण के दौरान इंजिनियर और तकनीकी कर्मचारी भी मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें: बिहार के लोग अगले 72 घंटे के लिए हो जाएं सावधान, IMD ने इन जिलों के लिए जारी किया ऑरेंज अलर्ट
