22 से रक्सौल-सीतामढ़ी के बीच चलने लगेंगी ट्रेनें

-बेतिया के लोगों को होगा फायदा... मोतिहारी/बेतियाः छौडादानों-रक्सौल रेल खंड पर परिचालन शुरू होने से बेतिया संसदीय क्षेत्र के लोगों को फायदा होगा. स्थानीय सांसद डॉ संजय जायसवाल ने ट्रेनों के परिचालन पर खुशी जाहिर की है. उन्होंने कहा, हमने इस रेलखंड के लिए सड़क से संसद तक लड़ाई लड़ी है, जो अब रंग लायी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2014 5:07 AM

-बेतिया के लोगों को होगा फायदा

मोतिहारी/बेतियाः छौडादानों-रक्सौल रेल खंड पर परिचालन शुरू होने से बेतिया संसदीय क्षेत्र के लोगों को फायदा होगा. स्थानीय सांसद डॉ संजय जायसवाल ने ट्रेनों के परिचालन पर खुशी जाहिर की है. उन्होंने कहा, हमने इस रेलखंड के लिए सड़क से संसद तक लड़ाई लड़ी है, जो अब रंग लायी है. उन्होंने कहा, आम लोगों के साथ क्षेत्र के व्यवसायियों को भी काफी राहत मिलेगी.