अलर्ट हो जायें, फिर घटित न हो ट्रेन लूटकांड जैसी वारदातें

नरकटियागंज : रेल एसपी बीएन झा ने सख्त हिदायत देते हुए कहा कि सभी पुलिस कर्मी अलर्ट हो जाइये. ठंड के दिनों में ट्रेनों में आपराधिक वारदातें बढ़ जाती है. इसको लेकर सतर्क हो जाये. ट्रेन लूटकांड जैसी वारदातें नहीं होनी चाहिए. सलाह दिया कि ट्रेनों में गश्ती बढ़ाई जाय. खासकर रात में गश्ती नियमित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2016 5:58 AM

नरकटियागंज : रेल एसपी बीएन झा ने सख्त हिदायत देते हुए कहा कि सभी पुलिस कर्मी अलर्ट हो जाइये. ठंड के दिनों में ट्रेनों में आपराधिक वारदातें बढ़ जाती है. इसको लेकर सतर्क हो जाये. ट्रेन लूटकांड जैसी वारदातें नहीं होनी चाहिए. सलाह दिया कि ट्रेनों में गश्ती बढ़ाई जाय. खासकर रात में गश्ती नियमित हो. चेताया कि यदि बड़े मामले सामने आये तो पूरा थाना सस्पेंड किया जायेगा. एसपी श्री झा गुरूवार को नरकटियागंज रेल थाने का निरीक्षण करने पहुंचे थे.

ठंड को देखते हुये यात्रियों की सुरक्षा के लिए उन्होंने स्थानीय रेल पुलिस को संघन जांच करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि ट्रेनों मे गश्ती दल को विशेष चौकसी बरतने का निर्देश दिया. गुरुवार को उन्होंने नरकटियागंज रेल थाना का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होने कहा कि ठंड एवं कोहरे मे अपराधिक घटनाएं बढ़ जाती है. जिसको ध्यान मे रखते हुए रेल पुलिस को विशेष टिप्स दिया है. मौके पर पुलिस निरीक्षक, थानाध्यक्ष केदार प्रसाद,एसआई शिवशंकर, पंकज कुमार यादव, अजय कुमार,जयप्रकाश मंडल, सूरज कुमार, मुकेश कुमार आदि मौजूद रहे. बता दें कि बीते साल जननायक डाडन में लूटकांड के मामले आये थे.