एकमात्र एटीएम चालू, निकल रहे दो हजार के नोट

बाजार में 2000 का नहीं मिल रहा खुदरा... मझौलिया. नोटबंदी के बाद से पीएनबी का एटीएम पर भीड़ नदारद रही. परंतु एसबीआइ के एटीएम पर लंबी कतार लगी रही. रुपये निकासी को लेकर लोग सुबह से ही लाइन में लगे रहे. इस एटीएम से भी केवल दो हजार के नोट निकलने से व्यवसायी एवं आम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2016 5:06 AM

बाजार में 2000 का नहीं मिल रहा खुदरा

मझौलिया. नोटबंदी के बाद से पीएनबी का एटीएम पर भीड़ नदारद रही. परंतु एसबीआइ के एटीएम पर लंबी कतार लगी रही. रुपये निकासी को लेकर लोग सुबह से ही लाइन में लगे रहे. इस एटीएम से भी केवल दो हजार के नोट निकलने से व्यवसायी एवं आम उपभोक्ता हलकान रहे. उपभोक्ताओं में कमरूज्जमा, औरंगजेब अंसारी, अरुण कुमार, डॉ याकूब, मुन्ना गिरी आदि ने बताया कि एक तो एटीएम समय से नहीं खुलता है. यदि खुल भी गया तो यहां दो हजार के नोट के कारण बाजार में कहीं खुदरा नहीं मिलता. व्यवसाय भी चौपट हो रहा है.
खुदरा के अभाव में आर्थिक व मानसिक तंगी का शिकार होना पड़ रहा है. दवा, किराना, सब्जी की दुकान पर दो हजार के नोट से कोई काम नहीं हो रहा. रमपुरवा महनवा पंचायत के ध्रुव महतो ने बताया कि एक नर्सिंग होम पर अपनी पत्नी को दिखाने गये तो दवा दुकानदार ने दो हजार का नोट नहीं लिया. किसी तरह वे उसे बेतिया एमजेके अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराये. तब तबीयत में सुधार हुआ.