बदमाशों ने किसान से 80 हजार लूटे

बेतिया / योगापट्टी : बाइक सवार बदमाशों ने असलहा सटा कर बाइक सवार किसान से 80 हजार रुपया लूट लिया. लूटकांड का विरोध करने पर अपराधियों बड़हरवा निवासी किसान अख्तर गद्दी को मारपीट कर घायल कर दिया व लूट का रकम लेकर बेतिया की ओर फरार हो गये.... घायल किसान अख्तर का इलात निजी स्तर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 23, 2016 5:50 AM

बेतिया / योगापट्टी : बाइक सवार बदमाशों ने असलहा सटा कर बाइक सवार किसान से 80 हजार रुपया लूट लिया. लूटकांड का विरोध करने पर अपराधियों बड़हरवा निवासी किसान अख्तर गद्दी को मारपीट कर घायल कर दिया व लूट का रकम लेकर बेतिया की ओर फरार हो गये.

घायल किसान अख्तर का इलात निजी स्तर पर चल रहा है.
घटना बेतिया-योगापट्टी मुख्य मार्ग पटेरवा चीनी के समीप शनिवार करीब 11.30 बजे की बतायी गयी है. योगापट्टी थानाध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह ने बताया कि लूटकांड की सूचना मिली है. सूचना के आधार पर अपराधियों की धर-पकड़ के लिए कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. हालांकि पीड़ित अख्तर गद्दी की ओर से लूटकांड मामले में किसी तरह की शिकायत नहीं की गयी है.
घटना के बारे में बताया जाता है कि किसान अख्तर गद्दी बाइक से बेतिया ट्रैक्टर का किस्त जमा करने के लिए बाइक से जा रहे थे. जैसे हीं वे पटेरवा चीनी के समीप पहुंचे. तभी बिना नंबर के हीरो बाइक से ओवरटेक कर किसान को रोका. बाइक रुकते ही अपराधियों किसान के सर पर हथियार सटा दिया व बाइक की चाबी निकाल लिये. जब किसान ने इसका विरोध किया,तो पहले उसके साथ बदमाशों ने मारपीट की. उसके बाद बाइक की डिक्की में रखे गये 80 हजार रुपया लूट कर बेतिया की ओर फरार हो गये.