चनपटिया में 384 बोतल विदेशी शराब जब्त

छापेमारी. चकमा देकर कारोबारी हुआ फरार... कारोबारी की गिरफ्तारी को ले पुलिस कर रही छापेमारी बेतिया/चनपटिया : चनपटिया थाना के भैंसही गांव में बुधवार की देर रात पुलिस ने छापेमारी कर भारी मात्र में अवैध विदेशी भाराब के खेप को जब्त किया है. जबकि पुलिस छापेमारी की भनक मिलते हीं कारोबारी चकमा देकर फरार हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 23, 2016 7:12 AM

छापेमारी. चकमा देकर कारोबारी हुआ फरार

कारोबारी की गिरफ्तारी को ले पुलिस कर रही छापेमारी
बेतिया/चनपटिया : चनपटिया थाना के भैंसही गांव में बुधवार की देर रात पुलिस ने छापेमारी कर भारी मात्र में अवैध विदेशी भाराब के खेप को जब्त किया है. जबकि पुलिस छापेमारी की भनक मिलते हीं कारोबारी चकमा देकर फरार हो गया. एएसपी अभियान राजेष कुमार ने बताया कि धनराज शर्मा लोहार के लोहे के दुकान में शराब जब्त किया गया है.
जब्त शराब महापात्र टोला के अवैध भाराब के धंधेबाज सुबोध ठाकुर का है. वह फरार है उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. एएसपी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि भैंसही में लोहा के दुकान में भारी मात्रा में विदेशी शराब छिपाकर रखा गया है. सूचना के आधार पर चनपटिया थानाध्यक्ष राजेश कुमार झा को छापेमारी करने का निर्देष दिया गया. थानाध्यक्ष ने लोहे के दुकान से 384 बोतल रॉयल स्टेग ब्रॉण्ड की शराब की बोतल जब्त किया. जब्त शराब में 180 एमएल का 336 बोतल व 375 एमएल का 48 बोतल शराब जब्त कियागया है. छापेमारी दल में मुकेश कुमार सहित पुलिस जवान भाामिल रहे.