ईंंट भठ्ठा मालिकों को देनी होगी 6350 रु रॉयल्टी

बेतिया : अब ईंट भठ्ठा (बंगला) संचालन के लिए संचालकों को 6350 रुपये की रॉयल्टी देनी होगी. बिना रॉयल्टी के बंगला ईंट भठ्ठा के संचालन पर रोक होगी. अगर इसके बावजूद भी भठ्ठा का संचालन किया जाता है,तो संचालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी. इसको लेकर सरकार के संयुक्त सचिव सह निदेशक संतोष कुमार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 24, 2016 6:36 AM

बेतिया : अब ईंट भठ्ठा (बंगला) संचालन के लिए संचालकों को 6350 रुपये की रॉयल्टी देनी होगी. बिना रॉयल्टी के बंगला ईंट भठ्ठा के संचालन पर रोक होगी. अगर इसके बावजूद भी भठ्ठा का संचालन किया जाता है,तो संचालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी. इसको लेकर सरकार के संयुक्त सचिव सह निदेशक संतोष कुमार ने खनन पदाधिकारी को निर्देश दिया है.

निदेशक ने निर्देश में जिला खनन पदाधिकारी प्रमोद कुमार से कहा है कि जिले में संचालित होने वाले बंगला ईंट -भठ्ठों से हर हाल में बढ़ी हुई रॉयल्टी वसूल की जायेगी़ ताकि विभाग का राजस्व बढ़ाया जा सके. खनन विभाग ने जिले का राजस्व 16 करोड़ 19 लाख से बढ़ा कर 20 करोड़ 18 लाख 22 हजार रुपया कर दिया गया है. राॅयल्टी बढ़ने का असर आनेवाले दिनों में ईंट के दामों पर भी पड़ सकता है़ ईंट की कीमत और बढ़ सकती है़ भट्ठा मालिकों का कहना है कि हम सरकार के निर्देश का पालन करेंगे़

बढ़ा हुआ राजस्व हर हाल में निर्धारित अवधी तक वसूल करने का निर्देश दिया गया है. खनन पदाधिकारी प्रमोद कुमार ने बताया कि विगत वर्ष विभाग की ओर से निर्धारित लक्ष्य से ज्यादा 1 करोड़ 73 लाख 11 हजार वसूल किया गया था. रॉयल्टी नहीं जमा कराने वाले ईंट भठ्ठा संचालकों की सूची तैयार की जा रही है. उनको रॉयल्टी जमा करने के लिए नोटिस किया जायेगा. अगर बढ़ी हुई रॉयल्टी जमा नहीं करने वालों पर कार्रवाई की जायेगी.