गोलू हत्याकांड के अपराधियों को मिले कड़ी सजा : विधायक

विधानसभा में लौरिया विधायक विनय बिहारी ने उठाये सवाल, कहा- परिजनों को मिले सहायता... विधायक ने कहा, गोलू के परिजनों को मिले पांच लाख की सहायता राशि 6 फरवरी को अपहरण कर छात्र गोलू की कर दी गयी थी हत्या हत्या में गोलू के पड़ोस में रहनेवाली एक महिला समेत 5 लोग थे शामिल बेतिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 4, 2016 4:49 AM

विधानसभा में लौरिया विधायक विनय बिहारी ने उठाये सवाल, कहा- परिजनों को मिले सहायता

विधायक ने कहा, गोलू के परिजनों को मिले पांच लाख की सहायता राशि
6 फरवरी को अपहरण कर छात्र गोलू की कर दी गयी थी हत्या
हत्या में गोलू के पड़ोस में रहनेवाली एक महिला समेत 5 लोग थे शामिल
बेतिया : नवलपुर के सात वर्षीय छात्र गोलू अपहरण व हत्याकांड में संलिप्त अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले. गोलू के परिजनों को पांच लाख रुपये की सहायता राशि दी जाये. लौरिया विधायक सह पूर्व मंत्री विनय बिहारी ने इस बात को विधानसभा में शून्य काल में उठाया है. बताया है कि छात्र गोलू काफी होनहार था. उसका अपहरण कर अपराधियों ने निर्मम हत्या कर दी. इससे उसके परिवार वालों को गहरा सदमा लगा है.
इस हालत में सरकार इस घटना में संलिप्त अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा दे और उसके परिजनों को पांच लाख रुपये तक की सहायता राशि दे. जानकारी के अनुसार, नवलपुर बाजार के मिठाई व्यवसायी सनोज साह का पुत्र अंकित उर्फ गोलू 6 फरवरी को दुश्मनी को ले पड़ोसी महिला ने अपहरण कर हत्या कर दिया था. पुलिस ने इस मामले में संलिप्त अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर ली है.