ग्रामीणों का एसपी कार्यालय पर प्रदर्शन

नौतन के खैरा टोला के ग्रामीणों ने की अभियुक्त की गिरफ्तारी की मांग... कहा, अभियुक्त संगठन बना ग्रामीणों को कर रहे हैं तंगो-तबाह बेतिया : नौतन थाना के खैरा टोला गांव के लोगों ने बुधवार को एसपी कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. ग्रामीणों गांव के ही करीब आधा दर्जन लोगों के आतंक से आजिज हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2016 5:20 AM

नौतन के खैरा टोला के ग्रामीणों ने की अभियुक्त की गिरफ्तारी की मांग

कहा, अभियुक्त संगठन बना ग्रामीणों को कर रहे हैं तंगो-तबाह
बेतिया : नौतन थाना के खैरा टोला गांव के लोगों ने बुधवार को एसपी कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. ग्रामीणों गांव के ही करीब आधा दर्जन लोगों के आतंक से आजिज हैं.
ग्रामीणों का कहना था कि गांव के धुरेंद्र चौधरी, जनक चौधरी, राजू पटेल, दारोगा चौधरी मिल कर एक संगठन बनाये हुए है. गांव के लोगों को तंग तबाह कर रहे हैं. जबकि इनके खिलाफ करीब आधा दर्जन आपराधिक मामले दर्ज है. पुलिस इन आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर रही है.
इधर इन लोगों के द्वारा कांड के गवाहों को भी धमकाया भी जा रहा है. ग्रामीण तुलसी शर्मा, लाल महमद मिया, विनोद पासवान समेत दर्जनों लोग बुधवार को एसपी कार्यालय में गेहूं की खराब की गयी फसल के साथ पहुंचे थे. एसपी से उक्त आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग.