एटीएम हैक कर शॉपिंग करने में इंजीनियरिंग के दो छात्र िगरफ्तार

बेतिया : दूसरे के बैंक खाता से ऑनलाइन शॉपिंग करने वाले इंजीनियरिंग के दो शातिर छात्रों को पुलिस ने रविवार को नगर के मुहर्रम चौक से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार छात्रों के पास से पुलिस ने चार एटीएम कार्ड, दो फर्जी वोटर आइकार्ड, दो मोबाइल व एयरटेल कंपनी का सिम कार्ड भी बरामद किया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 8, 2016 6:55 AM

बेतिया : दूसरे के बैंक खाता से ऑनलाइन शॉपिंग करने वाले इंजीनियरिंग के दो शातिर छात्रों को पुलिस ने रविवार को नगर के मुहर्रम चौक से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार छात्रों के पास से पुलिस ने चार एटीएम कार्ड, दो फर्जी वोटर आइकार्ड, दो मोबाइल व एयरटेल कंपनी का सिम कार्ड भी बरामद किया है. गिरफ्तार छात्रों की पहचान

एटीएम हैक कर

सिकटा थाना क्षेत्र के सिरिसिया गांव के अब्दुल वैश के पुत्र शमीम राणा उर्फ नन्हें उर्फ समीद अहमद व झुमका निवासी अब्दुल्लाह के पुत्र सोहैल अहमद के रूप में हुई है. जबकि इनका एक सहयोगी झुमका निवासी शेख जाफिर का पुत्र रफीक आजम फरार है.

एएसपी अभियान राजेश ने बताया कि ये दोनों छात्र एटीएम का नंबर हैक कर दूसरे के खाता से ऑनलाइन शॉपिंग करते थे. शॉपिंग के तहत मंगाये गये समानों की डिलेवरी भी फर्जी वोटर आइकार्ड के सहारे लेते थे. इसके लिए इन लोगों ने कई फर्जी वोटर आइकार्ड भी बनवा रखे हैं.

नगर के कोइरी टोला निवासी समीर रंजन के एकाउंट से हुई साढ़े 24 हजार की ऑनलाइन शॉपिंग के मामले की पुलिस ने जांच शुरू की. जांच के दौरान शहर में लगे बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम के वीडियो फुटेज के आधार इन दोनों की पहचान हुई. पुलिस ने रविवार को इन दोनों युवकों को नगर के मुहर्रम चौक से छापेमारी कर पकड़ लिया. इस छापेमारी में नगर थानाध्यक्ष विमलेंदु सहित अन्य पुलिस कर्मी भी शामिल थे.