बूंदाबांदी से बढ़ी कनकनी

बेतिया : दो दिन से रुक-रूक हो रही बूंदाबांदी ने ठंड बढ़ा दी है. पारा अन्य दिनों की अपेक्षा काफी नीचे गिर गया. दोपहर में जहां हल्की धूप से लोगों में खुशी उम्मीद जगी. वही चंद मिनटों बाद सूरज को बादलों ने अपने आगोश में ले लिया. इससे मौसम में और ज्यादा सर्द आ गयी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 22, 2016 4:42 AM

बेतिया : दो दिन से रुक-रूक हो रही बूंदाबांदी ने ठंड बढ़ा दी है. पारा अन्य दिनों की अपेक्षा काफी नीचे गिर गया. दोपहर में जहां हल्की धूप से लोगों में खुशी उम्मीद जगी. वही चंद मिनटों बाद सूरज को बादलों ने अपने आगोश में ले लिया. इससे मौसम में और ज्यादा सर्द आ गयी. सर्द हवाओं ने लोगों को ठिठुरा दिया.

लोग जल्दी -जल्दी अपने काम-धाम निपटा घर की ओर भागने लगे. शाम के चार बजते-बजते शहर की सबसे व्यस्त सड़कें भी सूनी नजर आने लगी. लाल बाजार, मीना बाजार, सोवा बाबू चौक, स्टेशन चौक आदि जगह भी ठंड के कारण सूनसान हो गये. शीतलहर की हवाओं ने बाजार को भी सर्द के चपेट में ले ली. दोपहर बाद से ही बाजारों में से लोग की भीड़ अचानक घट गयी. सिनेमा हॉल, होटल आदि के कारोबार काफी प्रभावित हुए. जनता सिनेमा हॉल के प्रबंधक ने बताया कि दिन के शो में लोग नहीं पहुंच रहे है. वही नाइट शो की हालत काफी गंभीर बनी हुई है.

दिन में थोड़ी राहत रहेगी तो रात में ठंड और कप- कपायेंगी. मौसम विशेषज्ञों से मिली जानकारी के अनुसार, दिन में थोड़ा तापमान बढ़ने का अनुमान है. इधर गुरुवार को शाम होते-होते पारा 7 डिग्री तक पहुंच गयी. जबकि 25 जनवरी को आसमान साफ रहने के साथ धूप निकलने की अनुमान लगायी जा रही है. कड़ाके के ठंड को देखते हुए डीएम लोकेश कुमार सिंह ने जिले के सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों को 22 व 23 जनवरी को बंद रखने का निर्देश दिया है.