90 लीटर डीजल सहित नौ तस्करों को एसएसबी ने छापेमारी में पकड़ा

गौनाहा : रविवार को एसएसबी भिखनाठोरी के 44 बटालियन ने भवानीपुर जंगल मे छापेमारी कर 90 लीटर डीजल सहित कुल नौ तस्करों को गिरफ्तार किया. वहीं थाना लाते समय ग्रामीण पुरूष-महिलाओं ने सहोदरा मोड़ पर एसएसबी पर हमला बोल सकबाक छुड़ा लिया. और तेल सहित भाग निकले.... सहोदरा थाना व एसएसबी के संयुक्त छापेमारी मे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2016 2:51 AM

गौनाहा : रविवार को एसएसबी भिखनाठोरी के 44 बटालियन ने भवानीपुर जंगल मे छापेमारी कर 90 लीटर डीजल सहित कुल नौ तस्करों को गिरफ्तार किया. वहीं थाना लाते समय ग्रामीण पुरूष-महिलाओं ने सहोदरा मोड़ पर एसएसबी पर हमला बोल सकबाक छुड़ा लिया. और तेल सहित भाग निकले.

सहोदरा थाना व एसएसबी के संयुक्त छापेमारी मे तेल सहित नरेश निषाद गिरफ्तार कर लिया गया. थानाध्यक्ष केएम गुप्ता ने बताया कि इस घटना केा लेकर नरेष निषाद, गुलाब, राजकुमार, प्रकाश, चंद्र किशोर, मुख्तार सिहत कुल नौ लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है.