विधायक की रेस में पीछे छूटे चंपारण के तीन दिग्गज

बेतिया :पश्चिम चंपारण जिले के चार दिग्गजों में से तीन दिग्गज विधानसभा की रेस में पीछे रह गये. इसमें रामनगर सुरक्षित सीट से चुनाव लड़ रहे पूर्व सांसद पूर्णमासी राम, नौतन विधानसभा से बैद्यनाथ प्रसाद महतो व पूर्व मंत्री सह भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रेणु देवी शामिल है. राजनीति गलियारे में कयास लगायी जा रही थी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 9, 2015 7:27 AM
बेतिया :पश्चिम चंपारण जिले के चार दिग्गजों में से तीन दिग्गज विधानसभा की रेस में पीछे रह गये. इसमें रामनगर सुरक्षित सीट से चुनाव लड़ रहे पूर्व सांसद पूर्णमासी राम, नौतन विधानसभा से बैद्यनाथ प्रसाद महतो व पूर्व मंत्री सह भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रेणु देवी शामिल है.
राजनीति गलियारे में कयास लगायी जा रही थी कि ये तीनों अगर चुनाव जीतते और सरकार बनती तो मंत्री के दावेदार माने जा रहे थे. लेकिन इनकी हार से इनके राजनीतिक कैरियर को गहरा झटका लगा है.
जानकारी के अनुसार लोकसभा चुनाव में भी बैद्यनाथ प्रसाद महतो व पूर्णमासी राम दोनों ही इस बार भाग्य आजमा चुके हैं. लेकिन दोनों को चुनाव में झटका ही लगा था. फिर भी अपनी राजनीतिक पहुंच के बल पर दोनों विधानसभा चुनाव में टिकट हासिल कर लिये. जनता ने एक बार फिर दोनों नेताओं को नकार दिया है.