रश्मि के ऑफिस के गेट पर टाइम बम
नरकटियागंज : विधायक रश्मि वर्मा के मुखिया जी चौक स्थित कार्यालय गेट पर शनिवार को टाइम बम मिलने से सनसनी फैल गयी. बम के साथ चिठ्ठी भी मिली हैं. इसमें रश्मि वर्मा को चुनाव नहीं लड़ने की धमकी दी गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में बम को बाल्टी भरे पानी में डलवा दिया. […]
नरकटियागंज : विधायक रश्मि वर्मा के मुखिया जी चौक स्थित कार्यालय गेट पर शनिवार को टाइम बम मिलने से सनसनी फैल गयी. बम के साथ चिठ्ठी भी मिली हैं. इसमें रश्मि वर्मा को चुनाव नहीं लड़ने की धमकी दी गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में बम को बाल्टी भरे पानी में डलवा दिया. उनके कार्यालय में बीते 28 सितंबर को भी चिठ्ठी मिली थी. इसमें चुनाव लड़ने पर बेटों समेत जान-माल की धमकी दी गयी थी. रश्मि को भाजपा ने िटकट नहीं िदया है.
बम व चिठ्ठी को कब्जे में लेते हुए मामले की जांच में जुट गयी है. जानकारी के अनुसार, शनिवार की अहले सुबह करीब साढ़े तीन बजे चौकीदार ने रश्मि वर्मा के कार्यालय पर टाइम बम देखा. चौकीदार ने इसकी सूचना पास के दुकानदार मुन्ना सर्राफ को दी.
इसके बाद मुन्ना ने निवर्तमान विधायक को फोन कर इसकी जानकारी दी. इसके बाद तुरंत शिकारपुर पुलिस मौके पर पहुंच गयी और टाइम बम व पास में रखे एक चिठ्ठी को बरामद किया. थोड़ी ही देर में रश्मि वर्मा भी समर्थकों के साथ कार्यालय आ पहुंची. बम मिलने की सूचना से पूरे शहर में सनसनी फैल गयी. शिकारपुर थानाध्यक्ष विनोद सिंह ने बताया कि मामले की सूचना उच्चाधिकारियों को दे दी गयी हैं. जांच की जा रही है.
रश्मि वर्मा ने दिया एसपी को आवेदन
इधर, रश्मि वर्मा ने थाने पर आवेदन दिया है. उन्होंने मामले में जांच की मांग की है. इधर, बम मिलने की सूचना पर एसपी विनय कुमार नरकटियागंज पहुंच मामले का जायजा लिया है.
ये लिखा है चिट्ठी में
ओम बाबू के नरकटियागंज के लोग आपन मसीहा मानत रहे, लेकिन ओम जी के राज अब खत्म हो गइल. अब हमार राज बा. हम जाैन चाहेब उहे होई. हमनी के राह के रोड़ा मत बन रश्मि वर्मा. विधवा महिला बाडू घर के काम देख, राजनीति से संन्यास ले ल. तोहरा जनता के समर्थन बा लेकिन पार्टी टिकट कोई और के देहले बा या बेचले बा, कोई फर्क ना पड़ी. काहे कि मतदाता अंधा होला, मतदाता टिकट देखेला, व्यक्ति ना देखेला. लेकिन हमनी के डर बा कि तोहरा चुनाव लड़ला से हमनी के हार भी हो सकेला. हमरा लक्षय़ में बाधा मत बन. अपना परिवार के ख्याल कर ना त अंजाम बहुत बुरा होई. नकली भाजपा असली हो जाई.
एसडी/आरडी
कोट..
मौके पर जांच के लिए पहुंचा हूं, मैं खुद इस मामले की तहकीकात करूंगा, जल्द ही इसका पटाक्षेप कर लिया जायेगा.
विनय कुमार, एसपी बेतिया
