17 कैदी जिले से बाहर भेजे गये

बेतिया : मंडल कारा में बंदियों के बीच बढ़ती टसल व गुटबंदी को देखते हुए एसपी ने जेल में बंद 22 पुरुष व महिला बंदियों को स्थानांतरण की एक बड़ी फैसला ली है. इसमें जिले के शातिर बंदी शामिल है.... शातिर शंभु सिंह, समीर अंसारी, रंभू राम, दस्यु बिरझन समेत कई लोगों का नाम शामिल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 7, 2015 5:43 AM

बेतिया : मंडल कारा में बंदियों के बीच बढ़ती टसल व गुटबंदी को देखते हुए एसपी ने जेल में बंद 22 पुरुष व महिला बंदियों को स्थानांतरण की एक बड़ी फैसला ली है. इसमें जिले के शातिर बंदी शामिल है.

शातिर शंभु सिंह, समीर अंसारी, रंभू राम, दस्यु बिरझन समेत कई लोगों का नाम शामिल है. पुरुष बंदियों को केंद्रीय कारा भागलपुर व बक्सर भेजा रहा है. वही महिला बंदियों को बगहा उप मंडल कारा भेजा गया है.

एसपी विनय कुमार ने बताया कि इधर हाल के दिनों में जेल के अंदर जिले के कई प्रमुख शातिर है. इससे विधि व्यवस्था में थोड़ी परेशानी उत्पन्न होने की बात सामने आयी थी.

वही शातिर बंदियों के बीच टसल की भी सुगबुगाहट की खबर मिली थी. इसी को देखते हुए यह फैसला लिया गया है. पुलिस अधीक्षक विनय कुमार ने शातिरों को जिले से बाहर भेजने की अनुशंसा डीएम से की थी. जिसकी स्वीकृति डीएम ने दे दी है.