सिम विक्रेता खोलेगा जंकशन उड़ाने की धमकी का राज

नरिकटयागंज/बेतिया : पटना रेलवे जंकशन को बम से उड़ाने की धमकी भरे मैसेज भेजने के मामले में पुलिस की तफ्तीश जारी है. मैसेज भेजने के आरोपी निरंजन कुमार उर्फ बबलू की गिरफ्तारी के बाद मामला और उलझ गया है. निरंजन ने खुद को निदरेष बताते हुए उसे फंसाने की साजिश करार दिया है. लिहाजा जांच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 6, 2015 12:05 AM
नरिकटयागंज/बेतिया : पटना रेलवे जंकशन को बम से उड़ाने की धमकी भरे मैसेज भेजने के मामले में पुलिस की तफ्तीश जारी है. मैसेज भेजने के आरोपी निरंजन कुमार उर्फ बबलू की गिरफ्तारी के बाद मामला और उलझ गया है. निरंजन ने खुद को निदरेष बताते हुए उसे फंसाने की साजिश करार दिया है.
लिहाजा जांच में जुटी पुलिस अब नरिकटयागंज से सिम कार्ड विक्रेता को अपने साथ सच सामने लाने के लिए पटना ले गयी है.रेल थानाध्यक्ष विकास कुमार ने शुक्र वार को रोआरी गांव निवासी सिम कार्ड विक्र ेता म़ एजाज को हिरासत में लिया. एजाज शिकारपुर थाना के सामने रोड के किनारे दुकान चलाता है.
जिस सिम कार्ड से धमकी वाला मैसेज भेजा गया था वह एजाज की दुकान से ही खरीदा गया है. एजाज अहमद का दावा है कि उसने सिमकार्ड बीते18 अगस्त को ऑरीजनल वोटर आई कार्ड देखने के बाद निरंजन को ही दिया था.