कोचिंग से घर लौट रही छात्र से छेड़खानी, केस

बेतिया : कोचिंग से पढ़कर घर लौट रही छात्र सोनी (काल्पनिक) से सरेराह छेड़खानी की गयी. छेड़खानी की घटना मसजिद के पीछे अली हसन की दुकान के समीप की है. इस बाबत छात्र ने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में दरगाह मोहल्ले के अब्दुल्लाह के पुत्र सरवर आलम को आरोपी बनाया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 22, 2015 2:54 AM
बेतिया : कोचिंग से पढ़कर घर लौट रही छात्र सोनी (काल्पनिक) से सरेराह छेड़खानी की गयी. छेड़खानी की घटना मसजिद के पीछे अली हसन की दुकान के समीप की है. इस बाबत छात्र ने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में दरगाह मोहल्ले के अब्दुल्लाह के पुत्र सरवर आलम को आरोपी बनाया गया है.
प्रभारी थानाध्यक्ष एजाज आलम ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, छात्र एक कोचिंग में पढ़ाई कर अपने घर लौट रही थी. इसी बीच एकांत देख कर मसजिद के समीप सरवर ने उसे रोका और छेड़खानी करने लगा. छेड़खानी का विरोध करते हुए छात्र शोर मचाने लगी. छात्र की शोर सुन कर लोग आते मनचला भाग निकला.