टेंपो पलटा, आशा कार्यकर्ता घायल

बेतिया : लौरिया-नरकटियागंज सड़क मार्ग के सिकरहना पुल के समीप बुधवार की देर संध्या टेंपो पलट जाने से एक आशा कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल हो गयी. जिसे स्थानीय लोगों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लौरिया में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने आशा की स्थिति गंभीर देख सदर अस्पताल में भेज दिया. जहां उसकी चिकित्सा चल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2015 9:18 AM
बेतिया : लौरिया-नरकटियागंज सड़क मार्ग के सिकरहना पुल के समीप बुधवार की देर संध्या टेंपो पलट जाने से एक आशा कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल हो गयी. जिसे स्थानीय लोगों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लौरिया में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने आशा की स्थिति गंभीर देख सदर अस्पताल में भेज दिया. जहां उसकी चिकित्सा चल रही है.
जिसकी पहचान साठी थाना के मुशहरी गांव निवासी मुरारी तिवारी की पत्नी ज्ञान्ती देवी (4) के रूप में हुई है. जो लौरिया पीएचसी में बुधवार को आशाओं की होने वाली बैठक संपन्न होने के बाद घर आ रही थी.