भ्रूण हत्या के खिलाफ गोलबंद हुए मोहल्लेवासी

बेतियाः नगर के वार्ड सात के नोनियार मुहल्ले के चिकपट्टी मसजिद के समीप स्थित एक निजी नर्सिग होम के पास शुक्रवार को एक कन्या भ्रूण कूड़ेदान में मिला. इससे मुहल्लेवासी आक्रोशित हो गये. आक्रोशित मुहल्लेवासियों ने इसकी लिखित शिकायत नगर थाना में की.... थाना को दिये आवेदन में नोनियार निवासी जहरूल हसन, नागेंद्र साह, नीरा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 27, 2013 4:50 AM

बेतियाः नगर के वार्ड सात के नोनियार मुहल्ले के चिकपट्टी मसजिद के समीप स्थित एक निजी नर्सिग होम के पास शुक्रवार को एक कन्या भ्रूण कूड़ेदान में मिला. इससे मुहल्लेवासी आक्रोशित हो गये. आक्रोशित मुहल्लेवासियों ने इसकी लिखित शिकायत नगर थाना में की.

थाना को दिये आवेदन में नोनियार निवासी जहरूल हसन, नागेंद्र साह, नीरा देवी, सरफराज अहमद, मो युनुस, शिवजीलाल, सोनू कुमार, रंजीत, पारसलाल श्रीवास्तव, मो. रसीद, सुनील कुमार, असगर अली, मो शाहिद अफरीदी, नारायण साह, रमेश कुमार साव, नंदू साह सहित दर्जनों लोगों ने आरोप लगाया कि उनके मुहल्ले में संचालित निजी नर्सिग होम में हमेशा भ्रूण हत्या का कार्य किया जाता है.

मुहल्लेवासियों ने यह भी आरोप लगाया कि यह कोई पहली घटना नहीं है. इसके पूर्व भी ऐसी कई घटनाएं यहां हो चुकी हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने कूड़ेदान से मृत भ्रूण को बरामद किया है. पुलिस मामले की छानबीन में लगी हुई है.