हिरासत में लिये गये ब्राह्मण-भूमिहार मंच के संयोजक, सर्वदलीय समाज ने फूंका पुतला

बेतिया : सागर पोखरा मंदिर परिसर में मदन प्रसाद जायसवाल स्मृति पार्क के नामकरण के विरोध में गुरुवार को भूमिहार-ब्राह्मण एकता मंच व सर्वदलीय समाज के लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान मंदिर परिसर में महारानी जानकी कुंअर के नाम से पार्क का शिलान्यास कर विरोध करते हुए मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह संयोजक […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 21, 2020 1:41 AM

बेतिया : सागर पोखरा मंदिर परिसर में मदन प्रसाद जायसवाल स्मृति पार्क के नामकरण के विरोध में गुरुवार को भूमिहार-ब्राह्मण एकता मंच व सर्वदलीय समाज के लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान मंदिर परिसर में महारानी जानकी कुंअर के नाम से पार्क का शिलान्यास कर विरोध करते हुए मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह संयोजक संजय उर्फ बबलू मिश्रा को पुलिस ने हिरासत में लेते हुए शिलान्यास कार्य को रूकवा दिया.

मौके पर शाही कुमार राय, जिला प्रवक्ता नवीन कुमार राय ,राष्ट्रीय युवा महासचिव रूपेश सिंह, वार्ड पार्षद दीपेश सिंह, सत्येंद्र तिवारी, संजीव राय, गोलू शुक्ला, गोल्डन पांडेय, गोपीन्द्र मिश्रा,अभिषेक मिश्रा, उज्ज्वल शुक्ला, झुनू राय, मणि भूषण शुक्ला, प्रिंस तिवारी, कन्हैया पांडेय, निर्भय शुक्ला, शिवम राय, राजीव शुक्ला, ओम प्रकाश राव, मोहित राय, संजय ठाकुर, महेंद्र श्रीवास्तव, प्रतीक समेत अन्य मौजूद रहे. वहीं दूसरी ओर पार्क के नामकरण का विरोध कर रहे सर्वदलीय समाज ने इमली चौक से विरोध मार्च निकाला, जिसे पुलिस ने रूकवा दिया. हालांकि लोगों ने मौके पर नगर मंत्री का पुतला फूंक विरोध जताया.

मौके पर एनसीपी अध्यक्ष परवेज आलम, सीपीआई जिला मंत्री ओमप्रकाश क्रांति, कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष ब्रह्मदेव पांडेय, कांग्रेस नेता कलाम चौधरी, उमेश पटेल, सीपीएम नेता शंकर, माले नेता सुनील राव, रविंद्र कुमार रवि आदि मौजूद रहे.

Next Article

Exit mobile version