दोस्त को बर्थडे के बहाने बुला साथियों के साथ किया अपहरण, शिक्षक पिता को फोन करवा मांगी फिरौती

बेतिया : बर्थड पार्टी के बहाने जौकटिया के ताज आलम को बेतिया में बुलाकर उसके दोस्त ने साथियों संग मिलकर अगवा कर लिया गया और फिर हथियार के बल पर उसके शिक्षक पिता से दो लाख की रंगदारी की मांग की. मांग पूरी नहीं होने पर ताज आलम के कत्ल की साजिश भी रच दी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 1, 2020 1:07 AM

बेतिया : बर्थड पार्टी के बहाने जौकटिया के ताज आलम को बेतिया में बुलाकर उसके दोस्त ने साथियों संग मिलकर अगवा कर लिया गया और फिर हथियार के बल पर उसके शिक्षक पिता से दो लाख की रंगदारी की मांग की. मांग पूरी नहीं होने पर ताज आलम के कत्ल की साजिश भी रच दी गई. वारदात को अंजाम जौकटिया के सहरेयाज आलम व उसके साथियों ने दिया.

बदमाशों ने ताज की पिटाई की. ताज के ही मोबाइल फोन से उसके पिता फिरोज आलम को फोन का 2 लाख रुपए फिरौती की मांग की. घटना गुरुवार की सुप्रिया सिनेमा रोड की है.
बदमाश हथियार के बल पर बाइक पर बैठा उसे संत घाट ले गए. ताज की हत्या की नीयत से सरेया मन ले जा रहे थे. इसी बीच रास्ते में अपने मामा को देख ताज बाइक से छलांग लगा दिया. घटना में ताज बुरी तरह घायल हो गया है.
मामले में पुलिस तुरंत कार्रवाई करते हुए एक अपहर्ता साठी थाना क्षेत्र के भभटा फुलवरिया निवासी साहेब आलम को गिरफ्तार कर ली है. घटना में शामिल अन्य बदमाशों की तलाश जारी है. बदमाश ताज की बाइक भी लेकर फरार हो गए हैं. ताज स्थानीय जीएम कॉलेज का इंटरमीडिएट का छात्र है. उसके पिता शिक्षक है.
पुलिस ने संतघाट में छापेमारी कर मास्टरमाइंड को किया गिरफ्तार : इधर, सूचना मिलते ही पुलिस संत घाट स्थित मकान में छापेमारी की. मकान का तरवाजा तोड़ वहां से साहेब आलम को गिरफ्तार किया गया. पूरी साजिश का मास्टरमाइंड साहब को बताया जा रहा है.
मामले का होगा खुलासा
मामले में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर लिया जाएगा.
पंकज रावत, एसडीपीओ