पिता ने पुत्र को मारी गोली, गंभीर

घरेलू विवाद में पिता पर गोली मारने का आरोप... बेतिया : घरेलू विवाद में पिता ने पुत्र को गोली मार दी है. यह घटना लौरिया थाना क्षेत्र के मंगुराहां गांव की है. मंगलवार की रात बेटे के दशहरा मेला से लौटने के बाद पिता कैलाश महतो ने ही पुत्र नेहीलाल महतो को गोली मारकर घायल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 10, 2019 1:33 AM

घरेलू विवाद में पिता पर गोली मारने का आरोप

बेतिया : घरेलू विवाद में पिता ने पुत्र को गोली मार दी है. यह घटना लौरिया थाना क्षेत्र के मंगुराहां गांव की है. मंगलवार की रात बेटे के दशहरा मेला से लौटने के बाद पिता कैलाश महतो ने ही पुत्र नेहीलाल महतो को गोली मारकर घायल कर दिया. गोली से घायल 26 वर्षीय नेही लाल महतो का इलाज गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में जारी है. चिकित्सकों ने युवक की स्थिति गंभीर बताया है. चिकित्सकों ने बताया कि गोली युवक के दाहिने जांघ में लगी है. इलाद के लिए आने में काफी खुन बह गया है. जिससे स्थिति गंभीर बनी हुई है.
जानकारी के अनुसार घटना की वजह घरेलू विवाद बताया जा रहा है. हालांकि पुलिस अभी मामले की जांच में जुट हुई है. इलाज के दौरान नेही लाल ने पुलिस को बताया है कि वह अपने बड़े भाई आनंदी कुशवाहा, बहन, भाभी, पत्नी व भतीजा- भतीजी के साथ दशहरा का मेला देखने गया हुआ था. वापस आने पर वह एक कोठरी में बैठा था. तभी पिता कैलाश महतो ने आकर गोली चला दी.
गोली की आवाज सुनकर अफरातफरी फैल गयी. ग्रामीणों ने इलाज के लिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया. नगर थानाध्यक्ष शशि भूषण ठाकुर ने बताया कि पुलिस घायल का बयान दर्ज करने की प्रक्रिया में है. बयान दर्ज कर लौरिया थाना को भेज दिया जायेगा. आगे की कारवाई लौरिया थाना के द्वारा की जायेगी.