गर्भवती महिला की पिटाई से पेट में पल रहे बच्चे की मौत

बेतिया : नौतन थाना क्षेत्र के गाहिरीकोठी गांव में कतिपय लोगो ने एक गर्भवती महिला की जमकर पिटाई कर दी. इस घटना में महिला के पेट में पल रहे सात माह का बच्चे की मौत हो गई. नतीजा गवर्नमेंट मेडिकल कलेज के प्रसूति वार्ड में महिला ने मृत बच्ची को जन्म दिया. इस मामले में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 29, 2019 2:21 AM

बेतिया : नौतन थाना क्षेत्र के गाहिरीकोठी गांव में कतिपय लोगो ने एक गर्भवती महिला की जमकर पिटाई कर दी. इस घटना में महिला के पेट में पल रहे सात माह का बच्चे की मौत हो गई. नतीजा गवर्नमेंट मेडिकल कलेज के प्रसूति वार्ड में महिला ने मृत बच्ची को जन्म दिया. इस मामले में गहिरी कोठी निवासी सुरेश यादव की पत्नी सुनीता देवी ने अपने पट्टीदार ललन यादव, उसकी पत्नी हृदया देवी, कलू यादव, वीरेंद्र यादव, गौदी देवी पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. पिटाई का कारण पूर्व का झगड़ा और केस बताया जा रहा है. नगर थानाध्य श्रीराम सिंह ने बताया कि महिला का बयान दर्ज कर लिया गया है.

कार्रवाई के लिए फर्द बयान को नौतन थाना भेजा जा रहा है. पुलिस को दिए बयान में सुनीता ने बताया है कि 26 जून की शाम को अपने घर के दरवाजे पर मवेशियों को चारा खिला रही थी. इसी बीच पूर्व के झगड़े और केस के लिए और गाली गलौज करते हुए जान मारने की धमकी देने लगे.
आरोपियों ने जान मारने की नियत से उसकी पिटाई की बाल पकड़कर जमीन पर पटक दिया और हाथ पैर से पेट पर भी मारा. सुनीता ने बताया कि वह सात माह की गर्भवती थी. पिटाई के बाद पेट में हुए दर्द के बाद परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया. जहां प्रसूति वार्ड में उसने मरे बच्चे को जन्म दिया.