10 वर्ष पहले 10 केवीए का ट्रांसफॉर्मर वज्रपात से जला

आनंदपुर : आनंदपुर की रुंघीकोचा पंचायत के आंबाकोना टोला के लोग दस वर्षों से कनेक्शन होते हुए भी बिना बिजली के रहे हैं. टोला में लगा 10 केवीए का ट्रांसफॉर्मर वज्रपात के कारण पिछले दस सालों से खराब पड़ा है, लेकिन महज सिर्फ विभागीय लापरवाही के कारण आज तक न तो उसकी मरम्मत करायी गयी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 4, 2019 3:57 AM

आनंदपुर : आनंदपुर की रुंघीकोचा पंचायत के आंबाकोना टोला के लोग दस वर्षों से कनेक्शन होते हुए भी बिना बिजली के रहे हैं. टोला में लगा 10 केवीए का ट्रांसफॉर्मर वज्रपात के कारण पिछले दस सालों से खराब पड़ा है, लेकिन महज सिर्फ विभागीय लापरवाही के कारण आज तक न तो उसकी मरम्मत करायी गयी और न ही बदला जा सका है.

परिणाम स्वरूप हर व्यवस्था होते हुए भी टोला के 25 परिवार के लोग ढिबरी युग में जी रहे हैं. इससे ग्रामीणों की परेशानियों का सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है. टोला के जयचंद सिंह ने बताया एक अोर सरकार हर गांव को रौशन करने की बात करती है, दूसरी अोर जहां पहले से कनेक्शन है, वहां के लोग विभागीय लापरवाही का दंश झेल रहे हैं. ग्रामीण विभाग समेत स्थानीय जनप्रतिनिधियों से गुहार लगाकर थक गये, लेकिन आज तक कुछ नहीं हुआ.

ग्रामीणों ने की बैठक, करेंगे आंदोलन

बिजली की समस्या को लेकर सोमवार को आंबाकोना टोला के ग्रामीणों ने बैठक की. मौके पर नाराज ग्रामीणों ने बिजली की समस्या के समाधान करने को लेकर एक मत से आंदोलन करने का निर्णय लिया. टोला के जयचंद सिंह ने देते हुए बताया कि दस साल से बिजली नहीं से यहां छात्रों समेत महिलाओं को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि बिजली विभाग के कर्मचारी 25 केवीए ट्रांसफॉर्मर के लिए 25 हजार रुपये खर्च की बात कही थी.

ग्रामीणों ने कहा है कि जल्द इस समस्या का निराकरण नहीं किया गया, तो जोरदार आंदोलन करेंगे. मनोहरपुर बिजली विभाग के कार्यालय का घेराव करेंगे. मौके पर हेमावती देवी, पदुम सिंह, चिन्तामणि देवी, जंगल सिंह, ज्ञानो देवी, रामदेव बड़ाइक, फगनी देवी, ओमिन सिंह, बिहो देवी, कस्टु बड़ाईक आदि मौजूद थे.