वारदात को अंजाम देने पहुंचा युवक गिरफ्तार

बेतिया : अापराधिक वारदात को अंजाम देने जा रहे एक युवक को पुलिस ने लोडेड पिस्तौल के साथ गिरफ्तार कर लिया है. जबकि उसका साथी मौके से फरार हो गया. पुलिस ने इसकी गिरफ्तारी योगापट्टी के नहर चौक के पास से की है. जिसकी पहचान बलुआ परयगवा निवासी नूर हसन मियां के रुप में हुई […]

By Prabhat Khabar Print Desk | April 24, 2019 1:38 AM

बेतिया : अापराधिक वारदात को अंजाम देने जा रहे एक युवक को पुलिस ने लोडेड पिस्तौल के साथ गिरफ्तार कर लिया है. जबकि उसका साथी मौके से फरार हो गया. पुलिस ने इसकी गिरफ्तारी योगापट्टी के नहर चौक के पास से की है. जिसकी पहचान बलुआ परयगवा निवासी नूर हसन मियां के रुप में हुई है. एसडीपीओ पंकज कुमार रावत ने बताया कि नूर हसन मियां को योगापट्टी थानाध्यक्ष राजीव नंदन सिन्हा व दारोगा अजय कुमार सिंह ने छापेमारी कर पकड़ा है. जबकि उसका एक सहयोगी गोपालगंज के सिद्धवलिया थाना क्षेत्र के बुचिया निवासी रामू यादव फरार होने में सफल हो गया है.

नूर हसन की तलाशी के दौरान उसके पास से दो नाल वाले एक देशी पिस्तौल व तीन गोलियों को बरामद किया गया है. यह पता लगाया जा रहा है कि नूर हसन मियां किस घटना को अंजाम देने के लिए वहां पहुंचा था. वहीं फरार हुए रामू यादव की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. गोपालगंज पुलिस से भी इस मामले में संपर्क किया जा रहा है. सूत्रों के अनुसार दारोगा राजीव नंदन सिन्हा को सूचना मिली कि एक अपराधी अपने सहयोगियों के साथ फत्तेहपुर नहर के समीप किसी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे है. उसके अन्य सहयोगी भी वहां पर है. सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष ने वहां छापेमारी की और नूर हसन को गिरफ्तार कर लिया.

Next Article

Exit mobile version