5.70 लाख रुपये बरामद, तीन हिरासत में

मझौलिया : वाहन चेकिंग के दौरान मझौलिया पुलिस ने 5 लाख 70 हजार रुपये सहित 3 को हिरासत में लिया. इस संदर्भ में मझौलिया थानाध्यक्ष कृष्ण मुरारी गुप्ता ने बताया कि बुधवार के दिन वाहन जांच की गई.... जांचोपरांत पारस पकड़ी एवं रतनमाला के बीच वाहन चेकिंग के दौरान म्हछी बनकटवा गांव के अविनाश कुमार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 4, 2019 2:02 AM

मझौलिया : वाहन चेकिंग के दौरान मझौलिया पुलिस ने 5 लाख 70 हजार रुपये सहित 3 को हिरासत में लिया. इस संदर्भ में मझौलिया थानाध्यक्ष कृष्ण मुरारी गुप्ता ने बताया कि बुधवार के दिन वाहन जांच की गई.

जांचोपरांत पारस पकड़ी एवं रतनमाला के बीच वाहन चेकिंग के दौरान म्हछी बनकटवा गांव के अविनाश कुमार की बाइक से 2 लाख रुपये, छवरहिया गांव के नीरज कुमार के बाइक से 2 लाख रुपये एवं चंदेश्वर तिवारी की बाइक से 1 लाख तथा मझौलिया गुप्ता ट्रेडर्स की दुकान से 70 हजार रुपये बरामद की गई है. इस मामले में बताया जाता है कि पकड़े गए 5 लाख रुपये व 3 बाइक बरामद किये गये हैं. वे तीनों स्टेट बैंक के ग्राहक सेवा केन्द्र के संचालक बताये जा रहे हैं.