मुजफ्फरपुर-गोरखपुर रूट की आठ ट्रेनें रद्द

नरकटियागंज (पचं) : नरकटियागंज से गोरखपुर और मुजफ्फरपुर आने-जाने वाली ट्रेनों पर ठंड का असर शुरू हो गया है. रेल प्रशासन ने बुधवार को आठ जोड़ी सवारी गाड़ियों को रद्द कर दिया. लगातार रद्द हो रही ट्रेन से परेशानी बढ़ ती जा रही है. बुधवार को नरकटियागंज- गोरखपुर और नरकटियागंज मुजफ्फरपुर रेलखंड में कारिडोर के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2018 6:50 AM
नरकटियागंज (पचं) : नरकटियागंज से गोरखपुर और मुजफ्फरपुर आने-जाने वाली ट्रेनों पर ठंड का असर शुरू हो गया है. रेल प्रशासन ने बुधवार को आठ जोड़ी सवारी गाड़ियों को रद्द कर दिया. लगातार रद्द हो रही ट्रेन से परेशानी बढ़ ती जा रही है.
बुधवार को नरकटियागंज- गोरखपुर और नरकटियागंज मुजफ्फरपुर रेलखंड में कारिडोर के तहत आठ सवारी गाड़ियों को रद्द कर दिया गया. इनमें गोरखपुर से नरकटियागंज आने व जानेवाली सवारी गाड़ी व गोरखपुर से बेतिया, बेतिया से गोरखपुर तथा मुजफ्फरपुर से नरकटियागंज जानेवाली गाड़ियां शामिल हैं.