रंगदारी नहीं देने पर अपराधियों ने दिनदहाड़े मारी गोली, हालत गंभीर

बेतिया : बिहार में पुलिस-प्रशासन के लाख प्रयास के बाद भी अपराधियों हौसले में कोई कमी नहीं दिख रही है. एक तरफ जहां पुलिस अपराध नियंत्रण का दावा कर रही है. वहीं, अपराधी पुलिस को सरेआम चुनौती देते हुए घटना को अंजाम देकर निकल जा रहे हैं. ताजा मामला पश्चिमी चंपारण जिला में देखने को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2018 1:24 PM

बेतिया : बिहार में पुलिस-प्रशासन के लाख प्रयास के बाद भी अपराधियों हौसले में कोई कमी नहीं दिख रही है. एक तरफ जहां पुलिस अपराध नियंत्रण का दावा कर रही है. वहीं, अपराधी पुलिस को सरेआम चुनौती देते हुए घटना को अंजाम देकर निकल जा रहे हैं. ताजा मामला पश्चिमी चंपारण जिला में देखने को मिला है. जहां, अपराधियों ने शिक्षक को रंगदारी नहीं देने पर दिनदहाड़े गोली मारी दी. बेतिया के चनपटिया थाना के चुहड़ी बाजार की है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बाइक सवार अपराधियों ने घटना को अंजाम देकर आसानी से भाग निकले. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायल शिक्षक को इलाज के लिए अस्पताल ले गये. जहां, प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया गया है.

बताया जा रहा है कि शिक्षक शंकर प्रसाद से छह महीने पहले रंगदारी मांगीगयी थी. जिसके बाद उन्होंने पुलिस से शिकायत की थी. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अपराधियों को पकड़ कर जेल भेज दिया था. जेल से छुटने के बाद अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. अपराधियों के गोलीबारी में शिक्षक को पीठ और पैर में गोली लगी है. घायल शिक्षक का एक अपना प्राइवेट स्कूल भी चलता है. वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंच पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.