बकाया मांगने पर युवक को पीटा, महिला के कपड़े फाड़े

नरकटियागंज : शिकारपुर थाना क्षेत्र के पुरैनिया गांव में उधार दिए रुपया मांगने पर युवक की पिटाई कर देने व उसकी पत्नी का कपड़ा फाड़ देने का मामला प्रकाश में आया है.शिकारपुर थानाध्यक्ष जितेन्द्र प्रसाद ने बताया कि एफअसइआर दर्ज कर ली गयी है. आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा. दर्ज एफआइआर में पुरैनिया निवासी नंद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 29, 2018 4:20 AM

नरकटियागंज : शिकारपुर थाना क्षेत्र के पुरैनिया गांव में उधार दिए रुपया मांगने पर युवक की पिटाई कर देने व उसकी पत्नी का कपड़ा फाड़ देने का मामला प्रकाश में आया है.शिकारपुर थानाध्यक्ष जितेन्द्र प्रसाद ने बताया कि एफअसइआर दर्ज कर ली गयी है. आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा. दर्ज एफआइआर में पुरैनिया निवासी नंद लाल महतो ने बताया है कि वह गांव के ही बबलू महतो के साथ कश्मीर में काम करने गया. वहां उधार के रूप में आठ हजार रुपया बबलू ने ले लिया और कहा कि घर चलने पर दे देंगे.

काम नही मिलने पर दोनों घर लौट आए. 26 अगस्त को करार के मुताबिक नंदलाल जब रुपया मांगने बबलू के घर गया तो बबलु के घर वाले गाली गलौज कर भगा दिए. फिर उसका पीछा कर उमेश महतो, बबलू महतो, नीरज महतो और मंटू महतो उसे लाटी फट्टा से पीट कर जमीन पर गिरा दिए. बचाने गयी उसकी पत्नी संगीता देवी को चारों ने मिलकर कपड़ा फाड़ दिया. नंदलाल ने यह आरोप भी लगाया है कि उसकी पत्नी का मंगलसूत्र और उसके पॉकेट में रखा दो हजार रुपया आरोपियों ने छीन लिया.