घर से लाखों की चोरी

बैरिया : सेवानिवृत्त कर्मी के घर से चोरों ने लाखों की संपत्ति चोरी कर ली है. इस मामले शिवजी साह ने थाना में आवेदन दिया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले छानबीन की जा रही है. कर्मी ने बताया है कि उनका आवास प्रखंड परिसर में है. उसी घर के छत से घुसकर अज्ञात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 21, 2018 3:43 AM

बैरिया : सेवानिवृत्त कर्मी के घर से चोरों ने लाखों की संपत्ति चोरी कर ली है. इस मामले शिवजी साह ने थाना में आवेदन दिया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले छानबीन की जा रही है. कर्मी ने बताया है कि उनका आवास प्रखंड परिसर में है. उसी घर के छत से घुसकर अज्ञात चोरों ने घर के कमरे से नकद साठ हजार रुपये समेत तीन अटैची में रखे लाखों मूल्यों के गहने चोरी कर लिया है.