महावीरी जुलूस के दौरान हिंसक झड़प व पत्थरबाजी

बेतिया : महावीरी अखाड़ा जुलूस के दौरान बुधवार की देर शाम दो गुटों में हिंसक झड़प व पत्थरबाजी हुई. पत्थरबाजी के दौरान पुलिस अधीक्षक जयंतकांत, नगर थाने में पदास्थापित सिपाही विकास कुमार सहित दर्जनभर लोग जख्मी हो गए. एसपी को हाथ व पैर में गंभीर चोटें आयी है. जबकि पत्थर लगने से सिपाही विकास को […]

By Prabhat Khabar Print Desk | August 17, 2018 6:17 AM

बेतिया : महावीरी अखाड़ा जुलूस के दौरान बुधवार की देर शाम दो गुटों में हिंसक झड़प व पत्थरबाजी हुई. पत्थरबाजी के दौरान पुलिस अधीक्षक जयंतकांत, नगर थाने में पदास्थापित सिपाही विकास कुमार सहित दर्जनभर लोग जख्मी हो गए. एसपी को हाथ व पैर में गंभीर चोटें आयी है. जबकि पत्थर लगने से सिपाही विकास को नाक पर गहरा जख्म लगा है. हालांकि पुलिस-प्रशासन की तत्परता से उपद्रवियों को खदेड़ दिया गया व हालत पर काबू पा लिया गया.

जिलाधिकारी डॉ निलेश रामचन्द्र देवरे ने बताया कि शांति व्यवस्था भंग करने वालों को नहीं बख्सा जायेगा. उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. वही पुलिस अधीक्षक जयंतकांत ने बताया सांप्रादायिक सौहार्द बिगाड़ने वालों को चिन्हित किया जा रहा है. उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेजा जायेगा. बताया जाता है कि शहर के द्वारदेवी चौक की ओर से अखड़ा जुलूस आ रहा था. जुलूस लिबर्टी सिनेमा चौक के समीप पहुंचा.सड़क पर जलजमाव होने के कारण जुलूस में शामिल लोग सड़क के किनारे जा रहे थे.
इसी बीच पत्थरबाजी करने की बात कही गयी. जिसके कारण दोनों गुटआमने-सामने हो गए. दोनों गुटों की ओर से ईंट व पत्थर फेंका जाने लगा. विवाद जोड़ा इनार मोहल्ले तक पहुंचा. जहां छतों से ईंट-पत्थर फेंका जा रहा था. हालात बेकाबू होने की सूचना मिलते ही डीएम, एसपी जयंतकांत पहुंचे. तभी एसपी को हाथ प पैर पर उपद्रवियों की ओर से फेंका गया पत्थर लग गया. जिससे जख्मी हो गए. वहीं सिपाही विकास भी जख्मी हो गया. दोनों गुटों की ओर से हो रही पत्थरबाजी के दौरान दर्जनभर से ज्यादा लोग जख्मी हो गए. डीएम व एसपी ने सख्त रुख अख्तियार करते हुए उपद्रवियों को खदेड़ कर घर में घुसा दिया. जिसके बाद हलात पर काबू पाया लिया गया. इस दौरान एसडीएम विद्यानाथ पासवान, सदर एसडीपीओ पंकज कुमार रावत, इंस्पेक्टर राजीव कुमार, नगर थानाध्यक्ष नित्यानंद चौहान, सिकटा थानाध्यक्ष विमलेंदू कुमार, कालीबाग ओपी प्रभारी मनीष कुमार शर्मा सहित भारी संख्या में पुलिस पदाधिकारी व जवान शामिल रहे.

Next Article

Exit mobile version