एजेंसी के कर्मी को भेजा जेल
बेतिया : शहर से होकर गुजरने वाली एनएच-727 के सर्विस लेन से वाहन व अतिक्रमण हटाने के दौरान बजाज शो-रुम के मालिक आशीष रजगढ़िया के इशारे पर एजेंसी के कर्मी ने नगर प्रबंधक मोजिबुल हसन से मारपीट की थी.... इतना ही नहीं अतिक्रमण हटाने गए नगर प्रबंधक व नप कर्मियों को शशि ऑटोमोबाइल (बजाज शोरूम) […]
बेतिया : शहर से होकर गुजरने वाली एनएच-727 के सर्विस लेन से वाहन व अतिक्रमण हटाने के दौरान बजाज शो-रुम के मालिक आशीष रजगढ़िया के इशारे पर एजेंसी के कर्मी ने नगर प्रबंधक मोजिबुल हसन से मारपीट की थी.
इतना ही नहीं अतिक्रमण हटाने गए नगर प्रबंधक व नप कर्मियों को शशि ऑटोमोबाइल (बजाज शोरूम) के मालिक ने धमकी दी थी. इस मामले में नगर प्रबंधक मोजिबुल हसन ने नगर थाने में प्राथिकी दर्ज करायी है. नगर थानाध्यक्ष नित्यानंद चौहान ने बताया कि शशि ऑटोमोबाइल के मालिक आशीष रजगढ़िया एवं कर्मी प्रकाश रंजन श्रीवास्तव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. दोनों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने, दुर्व्यवहार करने सहित कई अन्य धारा के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. इस मामले में कर्मी प्रकाश रंजन श्रीवास्तव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
जबकि एजेंसी मालिक की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा. नगर प्रबंधक मोजिबुल हसन ने दर्ज प्राथमिकी में बताया है कि सदर एसडीओ विद्यानाथ पासवान के आदेश के आलोक में सोमवार की दोपहर करीब 3.30 बजे वे नगर परिषद के कर्मियों के साथ एनएच-727 के सर्विस लेन से नगर परिषद के कर्मियों के साथ अतिक्रमण हटाने गए थे. उन्होंने देखा कि शशि ऑटोमोबाइल (बजाज शोरूम) के सामने ट्रक से बाइक उतार कर सर्विस लेन पर खड़ा किया गया था. जिससे आवागमन बाधित था. इसे जांच एजेंसी के मैनेजर सुमन सिंह को सभी बाइकों के हटाने या पेनाल्टी देने की बात कही गई. तब मैनेजर ने मालिक आशीष रजगढिया को बुलाया. मालिक ने आते ही देख लेने की धमकी दी तथा कर्मियों को साथ लेकर उनसे और नगर परिषद के अन्य कर्मियों से उलझ गए. शो-रूम के मालिक के इशारे पर कर्मी प्रकाश रंजन श्रीवास्तव ने सिटी मैनेजर का कॉलर पकड़ लिया और थप्पड़ जड़ दिया. शो-रूम के मालिक ने घटनास्थल पर मौजूद नगर परिषद के कर्मियों को औकात दिखाने की बात करने लगे.
बता दें कि अतिक्रमण हटाने के दौरान सिटी मैनेजर पर हमला कर दिया गया था. कुछ देर के बाद वहां नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी डॉ. विपिन कुमार भी पहुंचे थे. वहां से सर्विस लेन पर खड़े किए गए 11 नई बाइक भी जप्त की गई थी. नगर परिषद के पदाधिकारियों ने घटना को जिलाधिकारी सहित वरीय अधिकारियों से अवगत कराया था. बजाज शोरूम के मालिक के खिलाफ सर्विस लेन पर वाहन खड़ा करने की एवज में 1000 हजार तथा सार्वजनिक स्थल पर सिगरेट पीने के एवज में 200 रुपए का जुर्माना भी लगाया गया था. हालांकि शोरूम के मालिक ने जुर्माना की राशि नहीं दी थी.
नगर प्रबंधक ने एजेंसी के सहित दो लोगों के खिलाफ दर्ज करायी प्राथमिकी
मामले में नगर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर एजेंसी के कर्मचारी को भेजा जेल
सोमवार को एनएच-727 स्टेशन से सुप्रिया रोड के सर्विस लेन में वाहन व अतिक्रमण हटाने के दौरान घटी थी घटना
जब्त वाहनों को परिवहन विभाग को सौंपेगा नप प्रशासन
विवाद के बाद नप प्रशासन ने एक दर्जन नई बाइक व एक कंटेनर को जब्त कर लिया था. वाहन जब्ती के बाद नप प्रशासन अग्रेतर कार्रवाई के लिए परिवाहन विभाग को मंगलवार को सौंप दिया. ईओ डॉ. विपिन कुमार ने बताया कि सभी जब्त वाहनों की सूची तैयार करने का निर्देश नगर प्रबंधक को निर्देश दिया गया है. जब्ती रिपोर्ट तैयार कर डीटीओ कार्यालय को समर्पित कर दिया है.
