शराब कारोबारी समेत आठ को किया गिरफ्तार
उत्पाद विभाग, एसएसबी व पुलिस ने चलाया अभियान... बेतिया/सिकटा : जिले में उत्पाद विभाग, एसएसबी व पुलिस ने चलाये गये अभियान में आठ कारोबारियों व शराब पीने के आरोपितों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई. इस दौरान इनके पास से 47 बोतल नेपाली शराब तथा 75 लीटर चुलाई शराब व एक बाइक भी जब्त करने […]
उत्पाद विभाग, एसएसबी व पुलिस ने चलाया अभियान
बेतिया/सिकटा : जिले में उत्पाद विभाग, एसएसबी व पुलिस ने चलाये गये अभियान में आठ कारोबारियों व शराब पीने के आरोपितों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई. इस दौरान इनके पास से 47 बोतल नेपाली शराब तथा 75 लीटर चुलाई शराब व एक बाइक भी जब्त करने में कामयाबी मिली है. उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि विभाग की टीम ने मंगलवार की रात साठी, नरकटियागंज, बगहा के नरईपुर रेलवे स्टेशन के निकट व मदनपुर में छापेमारी कर 75 लीटर शराब जब्त किया गया और इस सिलसिले में आधा दर्जन आरोपितों को गिरफ्तार किया गया.
इनकी पहचान यूपी के गोरखपुर पिपराइच के रामपुर निवासी जिआवन पासवान तथा विंध्याचल पासवान, साठी के बेलवा निवासी लालबहादुर साह व धर्मपुर निवासी लाले साह, बड़गांव निवासी अंकित पांडेय व भोलू राज उर्फ प्रभुदत्त पांडेय के रूप में हुई. इनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया. उधर, सिकटा प्रतिनिधि के अनुसार सीमा पर तैनात एसएसबी के जवानों ने 47 बोतल नेपाली शराब एवं एक प्लेटिना बाइक के साथ पूर्वी चंपारण के पलनवा थाना अंतर्गत गाद सिरिसिया निवासी विकास कुमार सिंह को गिरफ्तार किया और एसएसबी ने जब्त सामान व आरोपी को सिकटा पुलिस के हवाले कर दिया. थानाध्यक्ष विमलेंदु ने बताया कि आरोपित को जेल भेज दिया गया. वहीं, गोपालपुर पुलिस ने परसौना गांव के समीप गश्ती के दौरान चनपटिया थाना के जैंतिया गांव निवासी शत्रुघ्न साह को शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार कर मेडिकल जांच व कानूनी कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया. इसकी पुष्टि थानाध्यक्ष आर रहमान ने की.
