बाढ़ से अभी भी कई गांव घिरे, ऊंची जगहों पर लोग लिये हैं शरण
नरकटियागंज : अचानक आयी बाढ के कारण प्रखंड का कई गांव अभी भी घीरा हुआ है़ लोग अपने घरों को छोडकर उंची जगहों पर शरण लिए हुए है़ नगर के वार्ड नंबर चार का नंदपुर गांव अभी भी चारों तरफ से बाढ की पानी से घीरा हुआ है़ वही कई लोग उंची जगहों पर शरण […]
नरकटियागंज : अचानक आयी बाढ के कारण प्रखंड का कई गांव अभी भी घीरा हुआ है़ लोग अपने घरों को छोडकर उंची जगहों पर शरण लिए हुए है़ नगर के वार्ड नंबर चार का नंदपुर गांव अभी भी चारों तरफ से बाढ की पानी से घीरा हुआ है़ वही कई लोग उंची जगहों पर शरण लिया हुआ है़ नंदपुर निवासी वकील वेग, नुरहोदा देवान, रज्जाक मियां, मदन राम का कहना है कि बाढ का आये हुए चौबीस घंटा जुगर गया़ लेकिन प्रशासन की ओर से कोई भी अधिकारी उनकी हालात का जायजा लेने के लिए नहीं आये हुए है़
दूसरी ओर बिनवलिया पंचायत के अंबेदकरनगर टोला का दर्जनों घर क्षतिग्रस्त हो गया है़ ग्रामीण राकेश पासवान, कन्हैया प्रसाद, तेजून पासवान, मुखी चौधरी, गुड्डु पासवान, जवाहीर महतो, अफरोज आलम, छोटू राम, इसराफिल मिया, फेकु राम, राकेश पटेल, मुस्मात बबीता, मुस्मात तारा आदि का कहना है कि बाढ के चपेट में आने के कारण उनका घर पुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है़ घर क्षतिग्रस्त होने के कारण वे लोग अपना घर छोडकर चीनी मिल के पास उंची जगह पर आकर शरण लिए हुए है़ इन लोगों ने आरोप लगाया है कि प्रशासन की ओर से खाने के लिए कोई सुविधा मुहैया नहीं कराया गया है़ इसके अलावा हरदीटेढा, सीतवापुर, मझरिया, भंटहवा पीपरा, नोनिया टोला गांव में अभी भी बाढ का पानी है़
