प्रेमी युगल को पकड़ कर पुलिस को सौंपा

नौतन : स्थानीय थाना छेत्र के धूमनगर कुर्मी टोला गांव में बीती रात उस समय ग्रामीण हो-हल्ला मचाना शुरू कर दिये, जब एक प्रेमी युगल संदिग्ध हालात में गांव के पास पकड़ा गया. ग्रामीणों ने दोनों को पकड़ पूछताछ करने के बाद पुलिस को सौंप दिया. पूछताछ में पता चला कि प्रेमी बेतिया में स्वास्थ्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 6, 2017 7:10 AM

नौतन : स्थानीय थाना छेत्र के धूमनगर कुर्मी टोला गांव में बीती रात उस समय ग्रामीण हो-हल्ला मचाना शुरू कर दिये, जब एक प्रेमी युगल संदिग्ध हालात में गांव के पास पकड़ा गया. ग्रामीणों ने दोनों को पकड़ पूछताछ करने के बाद पुलिस को सौंप दिया. पूछताछ में पता चला कि प्रेमी बेतिया में स्वास्थ्य कर्मी है. थानाध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह ने बताया कि मिली कि शुक्रवार की रात में दोनों प्रेमी युगल संदिग्ध अवस्था में आपस में बात कर रहे थे, इसी दौरान ग्रामीणों की नजर उन दोनों पर पड़ गयी.

इसकी सूचना लोगों ने पुलिस को दिया. मामले में पुलिस दोनों को थाने ले आई, जहां शनिवार की सुबह एकरारनामा बनवाकर दोनों को छोड़ दिया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रेमी फुलवरिया का रहने वाला है, जो धूमनगर में अपने बहनोई के यहां रहता था. यहीं पर उसका प्रेम संबंध इस युवती से हो गया है. यह काफी दिनों से एक-दूसरे से मिलते रहे हैं. इस संबंध में युवती के परिजनों की ओर से अभी तक कोई आवेदन नहीं दिया गया है.