पेंशन के लिए घेरा कलेक्ट्रेट, जाम

गुस्सा. अधिकारियों पर लगाया अनदेखी व लापरवाही का आरोप, नारेबाजी... विरोध : एक बेतिया : सामाजिक सुरक्षा से वंचित पेंशनधारियों ने मंगलवार को समाहरणालय के समक्ष चनपटिया प्रखंड मुखिया महासंघ के नेतृत्व में आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन करते हुए सड़क जाम भी किया. इस दौरान सभी ने जमकर नारेबाजी की. कहा कि अधिकारियों की लापरवाही से पेंशन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 26, 2017 5:11 AM

गुस्सा. अधिकारियों पर लगाया अनदेखी व लापरवाही का आरोप, नारेबाजी

विरोध : एक
बेतिया : सामाजिक सुरक्षा से वंचित पेंशनधारियों ने मंगलवार को समाहरणालय के समक्ष चनपटिया प्रखंड मुखिया महासंघ के नेतृत्व में आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन करते हुए सड़क जाम भी किया. इस दौरान सभी ने जमकर नारेबाजी की. कहा कि अधिकारियों की लापरवाही से पेंशन की राशि का भुगतान नहीं किया जा रहा है. वह भी तब, जब पेंशनधारी प्रखंड से लेकर जिला तक चक्कर काट रहे हैं. इधर, सड़क जाम की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे एसडीएम सुनील व नगर थानाध्यक्ष ने समझा-बुझाकर जाम खत्म कराया.
मुखिया महासंघ चनपटिया के अध्यक्ष नरोतममणि मिश्र ने बताया कि आधार कार्ड सिडिंग एवं डीबीटीएल के चक्कर में प्रखंड के करीब 4000 पेंशनधारी आज भी सामाजिक सुरक्षा पेंशन से वंचित है. ये वेसे पेंशनधारी है जिन्हें पूर्व में पेंशन राशि प्राप्त हो रही थी. लेकिन डीबीटीएल के लिए पासबुक अटेच्ड एवं आधार सिडिंग के चक्कर में इनका पेंशन भुगतान विभागीय लापरवाही से बाधित हो गया है. ना तो इनके खाता में हीं पेंशन राशि का हस्तांतरण हो रहा है और ना हि इन्हें पूर्व की तरह भुगतान ही किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि पेंशनधारी पेंशन नहीं मिलने के कारण हम सभी जनप्रतिनिधियों को ही दोषी बता रहे है. जबकि जनप्रतिनिधि के नाते खुद मुखिया महासंघ ने कई बार सामाजिक सुरक्षा कार्यालय में इस संबंध में जानकारी देते हुए शिकायत की थी. उन्होंने बताया कि सामाजिक सुरक्षा का पेंशन भुगतान नहीं होने से आक्रोशित सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारी महिलाओं एवं पुरुषों ने मंगलवार को समाहरणालय पहुंच कर प्रदर्शन किया गया हैं ़
प्रदर्शन के दौरान आक्रोशितों ने समाहरणालय के समक्ष मुख्य पथको जाम कर दिया. हालांकि बाद में एसडीएम सुनील कुमार एवं नगर थानाध्यक्ष नित्यानंद चौहान के समझाने बुझाने पर सड़क जाम को हटवाया गया.
एक सप्ताह में जायेगी पेंशन की राशि: डीएम
प्रदर्शन के खत्म होने के बाद में मुखिया महासंघ के प्रतिनिधिमंडल को बुलाकर खुद जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया कि अभी आवंटन प्राप्त हो गया है. एक सप्ताह के भीतर में सभी पेंशनधारियों के खाते में राशि का हस्तांतरण कर दिया जायेगा. प्रर्दशन के दौरान रंजन कुमार वर्मा, दिनेश्वर तिवारी, प्रिंस पांडेय, चंदा देवी, रुपेश सिंह, गुडि़या देवी सजीत ठाकुर, सुग्रीव महतो शंकर प्रसाद, शिवबालक महतो, उषा देवी, कौशल्या देवी, त्रिवेणी साह रीना पांडेय श्रवण राम आदि भी मौजूद थे.