किसान को अपराधियों ने मारी गोली, पटना रेफर

बेतिया : नौतन दियारा में सोमवार की अहले सुबह अपराधियों ने किसान को गोली मारकर जख्मी कर दिया. जख्मी किसान मुफस्सिल थाना के अमवा मझार का निवासी सुरेश मुखिया 50 वर्ष बताया गया है. ... गोली किसान को सीने में लगी है. घटना को अंजाम अपराधियों ने गोपालगंज -बेतिया पथ में गंडक नदी पर बने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 11, 2017 5:02 AM

बेतिया : नौतन दियारा में सोमवार की अहले सुबह अपराधियों ने किसान को गोली मारकर जख्मी कर दिया. जख्मी किसान मुफस्सिल थाना के अमवा मझार का निवासी सुरेश मुखिया 50 वर्ष बताया गया है.

गोली किसान को सीने में लगी है. घटना को अंजाम अपराधियों ने गोपालगंज -बेतिया पथ में गंडक नदी पर बने पुल के समीप दिया है. गोली मारने के बाद अपराधी फरार हो गये. घायल अवस्था में किसान को जीएमसीएच सह एमजे के अस्पताल में लाया गया. जहां उनकी हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने पटना रेफर कर दिया. नौतन थानाध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह ने बताया कि घायल सुरेश मुखिया और उसके परिजनों ने किसी प्रकार की सूचना नहीं दी है.
पटना से फर्द बयान आने पर एफआइआर दर्ज कर मामले की जांच की जायेगी. इधर एमजेके अस्पताल में घायल किसान सुरेश मुखिया ने बताया कि वे गंडक के रजवाही दियारा में अपनी खेती की जमीन पर गये हुए थे. खेतों में लगे फसलों की देख-रेख कर सुबह पैदल हीं बेतिया की तरफ लौट रहे थे. गंडक पुल पार करने के बाद वह शौच के लिए गये शौच से निवृत होकर जैसे हीं वे मुख्य पथ पर चढ़े, तभी दो अपराधियों ने उसके सीने में गोली मार दी. गोली लगते हीं किसान घटनास्थल से परिजनों को सूचना दी.
सूचना मिलते ही परिजन घटना स्थल पर पहुंचे. घायल किसान को इलाज के लिए जीएमसीएच सह एमजेके अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसकी स्थिल गंभीर देखते हुए पटना रेफर कर दिया. इधर, कुछ ग्रामीणों ने यह भी कहा कि सुरेश मुखिया के बाइक लूटने का प्रयास हुआ था. हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है.
घटना को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म : किसान सुरेश मुखिया को गोली लगने की घटना को लेकर चर्चा का बाजार पूरे इलाके में गर्म है. नौतन पुलिस भी अचंभे में है क्योंकि यदि गोली लगने के बाद सुरेश मुखिया ने मोबाइल से अपने परिजनों को फोन पर घटना की सूचना दी. सूचना पर पहुंचे परिजन 30 किलोमीटर दूर घटनास्थल पर पहुंचे लेकिन किसी ने भी नौतन पुलिस को गोलीबारी की
सूचना नहीं दी. घटना स्थल पर परिजन जाते वक्त नौतन थाने से होकर गुजरे होंगे और सुरेश को घायल अवस्था में लेकर नौतन थाना की ओर से से ही बेतिया आये होंगे. लेकिन थाना को न तो लौटते वक्त सूचना दी गयी और जाते वक्त. बहरहाल, घटना में क्या सच्चाई है. यह घायल किसान के बयान के बाद हीं सामने आयेगा.
घायल किसान मुफस्सिल थाना
के अमवा मझार का है निवासी
अपराधियों ने बेतिया-गोपालगंज पथ पर पुल के समीप घटना को दिया अंजाम
नौतन पुलिस का कहना है कि घटना की अबतक नहीं दी गयी
है कोई सूचना