प्रशांत किशोर का RJD पर जोरदार पलटवार, तेजस्वी को बताया अपराध का ‘दुर्योधन’

Prashant Kishor on RJD: जन सुराज संस्थापक प्रशांत किशोर ने तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि अगर नीतीश कुमार अपराध और भ्रष्टाचार के ‘भीष्म पितामह’ हैं तो तेजस्वी ‘दुर्योधन’ हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि लालू-तेजस्वी ने ही बिहार में अपराध और भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया. यह बयान तेजस्वी के हालिया हमले पर पलटवार माना जा रहा है.

By Nishant Kumar | September 11, 2025 7:45 PM

Prashant Kishor on Tejashwi Yadav: जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने आज RJD नेता तेजस्वी यादव पर हमला बोला. उन्होंने तेजस्वी यादव के हालिया बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि अगर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपराध और भ्रष्टाचार के ‘भीष्म पितामह’ हैं, तो तेजस्वी यादव ‘दुर्योधन’ हैं. प्रशांत किशोर ने आरोप लगाया कि तेजस्वी यादव और उनके पिता लालू प्रसाद यादव ने ही बिहार में अपराध और भ्रष्टाचार को राजनीतिक और सामाजिक संस्कृति का हिस्सा बनाया. उनके शासनकाल के 15 सालों में राज्य विकास के बजाय गर्त में चला गया.

प्रशांत किशोर ने क्या कहा ? 

प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार की जनता भली-भांति जानती है कि राजद से ज्यादा भ्रष्ट और आपराधिक प्रवृत्ति वाले नेता इस राज्य में कभी नहीं आए. उन्होंने तेजस्वी यादव पर व्यंग्य करते हुए कहा कि उनका अपराध और भ्रष्टाचार पर बोलना ऐसा ही है जैसे कोई शेर लोगों को शाकाहारी बनने की शिक्षा दे.

क्या है पूरा मामला ? 

हाल ही में राजद नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए उन्हें अपराध और भ्रष्टाचार का ‘भीष्म पितामह’ करार दिया था. इस बयान के बाद बिहार की सियासत में नई बहस छिड़ गई है. प्रशांत किशोर के इस पलटवार से महागठबंधन और एनडीए के बीच चल रही जुबानी जंग और तेज हो गई है.

Also read: तेजस्वी यादव ने आखिर किसे बताया भीष्म पितामह, बोले- राजद SIR के खिलाफ नहीं, इस मामले में अभी भी जारी है सियासी घमासान 

प्रमुख दलों को चुनौती दे रहे हैं Prashant Kishor

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि प्रशांत किशोर अपने जन सुराज अभियान के जरिए राज्य की दोनों प्रमुख राजनीतिक ताकतों JDU-BJP गठबंधन और RJD-Congress को चुनौती देने की कोशिश कर रहे हैं. उनके तीखे बयानों से यह स्पष्ट होता है कि वे खुद को तीसरे विकल्प के रूप में स्थापित करना चाहते हैं. बिहार विधानसभा चुनाव से पहले नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर लगातार तेज होता जा रहा है. अब देखना होगा कि प्रशांत किशोर के इस बयान पर तेजस्वी यादव की ओर से क्या प्रतिक्रिया सामने आती है.