हथियार के भय दिखाकर आलू लदा ट्रक लूटा

पूर्वी चम्पारण में सुगौली फुलवरिया नयका टोला गांव के पास एसएच-727 पर बदमाशों ने गुरुवार की देर रात हथियार के बल पर आलू लदे एक ट्रक को लूट लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 1, 2020 8:53 AM

पूर्वी चम्पारण : सुगौली फुलवरिया नयका टोला गांव के पास एसएच-727 पर बदमाशों ने गुरुवार की देर रात हथियार के बल पर आलू लदे एक ट्रक को लूट लिया. ट्रक चालक यूपी के बस्ती जिले के परशुरामपुर के मोहन प्रजापति व उप चालक बस्ती के मरचा के छोटू शुक्ला हैं. दोनों यूपी के बाराबंकी से आलू लेकर बिहार के मधुबनी कोटौना के लिए चले थे. बदमाशों ने बंधक बना लिया व हथियार दिखाकर जबरन नशा खिलाया. फिर नयका टोले के समीप ट्रक से फेंक कर फरार हो गये. ट्रक पर 20 टन आलू लोड था. इसे मधुबनी पहुंचाना था़