Bihar News: मोतिहारी में पुजारी की चाकू से गोदकर हत्या, सुबह-सुबह मंदिर में मिली खून से लथपथ लाश

Bihar News: मोतिहारी में पुजारी की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गयी. मंदिर के पास खून से लथपथ शव बरामद किया गया. परिजनों ने जमीन विवाद में हत्या किए जाने का दावा किया है और कुछ लोगों को आरोपित बनाया है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | June 26, 2025 9:33 AM

Bihar News: मोतिहारी में एक पुजारी की हत्या चाकू से गोदकर कर दी गयी. पिपरा थाना के बेहद करीब ही अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया. सुबह-सुबह ग्रामीण जब मंदिर पहुंचे तो उनकी नजर खून से लथपथ लाश पर पड़ी. जिसके बाद सनसनी फैल गयी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और छानबीन में जुट गयी.

मंदिर में पुजारी का शव मिला

बताया जाता है कि सुबह जब कुछ ग्रामीण मंदिर पहुंचे तो खून से लथपथ एक व्यक्ति का शव देखा. शव की पहचान मंदिर के पुजारी हरी गिरी के रूप में की गयी. हरी गिरी नया चौक स्थित मठ पर पुजारी का काम काफी वर्षों से कर रहे थे. इस मंदिर में पूजा पाठ वो करते थे. दूसरी ओर कुछ जमीन से जुड़े विवाद की बात भी सामने आ रही है.आशंका है कि इसी जमीन विवाद को लेकर हत्या हुई है.

ALSO READ: Bihar News: औरंगाबाद में आम तोड़ने के चक्कर में करंट से दर्दनाक मौत, 11000 वोल्ट के तार में सट गया किशोर

पुलिस कर रही छापेमारी

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. घटनास्थल पर डीएसपी संतोष कुमार सिंह और पिपरा थाने की पुलिस की टीम पहुंची. अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. मृतक के भतीजे राजन गिरी और पतोहू मालती देवी ने पीपरा के ही कुछ लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है.

जमीन विवाद में हत्या का आरोप

परिजनों का कहना है कि पिपरा चौक पर उनकी पुरानी जमीन है. भूमाफियाओं ने जाली कागज बनवाकर जमीन को कब्जा कर लिया. बार-बार कहने पर भी जमीन खाली नहीं करते. इसी कारण से पुजारी की हत्या की गयी.

(मोतिहारी से सुजीत पाठक की रिपोर्ट)