प्रभात खबर चौपाल में घोषणा के बाद बिहार में यहां से दो सरकारी बसें शुरू, जानिए रूट डिटेल्स

Election Express: मोतिहारी जिले के ढाका हाई स्कूल में प्रभात खबर इलेक्शन एक्सप्रेस के तहत आयोजित चौपाल कार्यक्रम में जनता ने ढाका विधायक से सरकारी बस चलाने की मांग की थी. जिसके बाद ढाका विधायक पवन जायसवाल ने चौपाल मंच से ही सरकारी बस 72 घंटे में विधानसभा क्षेत्र से चलवाने की घोषणा की थी. इस घोषणा के बाद मंगलवार को ढाका विधानसभा क्षेत्र से दो सरकारी बसों का परिचालन शुरू किया गया.

By Rani Thakur | August 20, 2025 10:49 AM

Election Express: 15 अगस्त को मोतिहारी जिले के ढाका हाई स्कूल में प्रभात खबर इलेक्शन एक्सप्रेस के तहत चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस दौरान ढाका विधायक से जनता द्वारा सरकारी बस चलाने की मांग की गई थी. जिसके बाद ढाका विधायक पवन जायसवाल ने सरकारी बस 72 घंटे में विधानसभा क्षेत्र से चलवाने की घोषणा चौपाल मंच से की थी.

यहां से चलेंगी बसें

उनके द्वारा की गई इस घोषणा के बाद मंगलवार को ढाका विधानसभा क्षेत्र से दो सरकारी बसों का परिचालन शुरू किया गया. इस बारे में ढाका विधायक पवन जायसवाल ने बताया कि ढाका प्रखंड के गुरहेनवा स्टेशन से एक बस जो गुरहनवा से मुजफ्फरपुर के लिए जाएगी. वहीं दूसरी बस घोड़ासहन प्रखंड के जमुनिया बाजार से पटना तक जाएगी.

बस की टाइमिंग

उन्होंने बताया कि गुरहनवा स्टेशन से सरकारी बस सुबह 7:30 बजे खुलेगी जो दोस्तियां, फुलवरिया, ढाका, मोतिहारी के रास्ते मुजफ्फरपुर तक जाएगी. वहीं दूसरी बस जमुनिया बाजार से सुबह 6:30 बजे खुलेगी जो घोड़ासहन, लौखान, ढाका, मोतिहारी होकर पटना तक जाएगी.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

क्षेत्र के लोगों में खुशी

एक साथ दो सरकारी बसों के परिचालन शुरू होने के बाद क्षेत्र के लोगों में खुशी है. यात्री के साथ आम लोगों ने प्रभात खबर द्वारा आयोजित चौपाल कार्यक्रम की सराहना करते हुए ढाका विधायक द्वारा मांग पूरा करने पर उनको भी धन्यवाद दिया है. लोगों ने कहा कि प्रभात खबर चौपाल से आम लोगों के साथ जनप्रतिनिधियों में भी जागरूकता आयी है.

इसे भी पढ़ें: बिहार के इन शहरों में बनेंगे जैन तीर्थंकर सर्किट, पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा