तमिलनाडु में पेड़ से लटकी मिली बिहारी युवक की लाश, पिछले 10 दिनों से था लापता
Bihar News: तमिलनाडु में मजदूरी करने गया मोतिहारी का रंगीला कुमार अब कभी घर नहीं लौटेगा. उसका शव एक पेड़ से लटका मिला. परिवार ने हत्या की आशंका जताई है. गरीबी से जूझता युवक रोज़गार की तलाश में निकला था, पर लौट आया लाश बनकर.
Bihar News: बिहार के मोतिहारी जिले में सुगौली थाना क्षेत्र के लमौनिया गांव से ताल्लुक रखने वाला 21 वर्षीय रंगीला कुमार अब कभी अपने घर नहीं लौटेगा. तमिलनाडु के सिपकाट सिंबुलम में उसका शव एक पेड़ से लटका हुआ मिला. रंगीला कुछ महीने पहले ही अपने परिवार की आर्थिक तंगी को दूर करने के लिए मजदूरी करने तमिलनाडु गया था.
काम की तलाश ने ले ली जान?
रंगीला कुमार, विजय महतो का बेटा था और छह भाइयों व एक बहन में सबसे छोटा. गांव के लोग बताते हैं कि वह बहुत मेहनती और सीधे स्वभाव का लड़का था. घर की हालत खराब थी, मां-बाप बूढ़े हो चुके थे, भाई खुद संघर्ष कर रहे थे ऐसे में रंगीला ने मजदूरी करने का फैसला लिया. वह तमिलनाडु के सिपकाट इंडस्ट्रियल ज़ोन स्थित सिंबुलम इलाके में काम करता था.
करीब दस दिन पहले वह अचानक गायब हो गया. साथी मजदूरों ने जब कई दिनों तक कोई खबर नहीं पाई तो गुमशुदगी की सूचना परिवार और स्थानीय पुलिस को दी. तमिलनाडु पुलिस ने तलाशी अभियान शुरू किया और अब उसका शव एक पेड़ से लटका मिला.
परिजनों ने हत्या की आशंका जताई
परिजन साफ तौर पर हत्या की आशंका जता रहे हैं. उनका आरोप है कि किसी ने रंगीला की हत्या कर शव को पेड़ से लटका दिया ताकि यह आत्महत्या लगे. गांव के पूर्व मुखिया प्रदीप कुमार ने भी यही मांग उठाई है कि मामले की गहन जांच होनी चाहिए और सच्चाई सामने लाई जाए.
पुलिस जुटी जांच में, कुछ सुराग हाथ लगे
तमिलनाडु पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटनास्थल से कुछ अहम सुराग बरामद किए हैं. FSL टीम ने भी मौके से फिंगरप्रिंट और अन्य साक्ष्य इकट्ठा किए हैं. पुलिस के अनुसार, अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं कहा जा सकता लेकिन हत्या की संभावना को नजरअंदाज नहीं किया गया है. जांच सभी एंगल से की जा रही है काम की जगह पर विवाद, आपसी रंजिश या बाहरी साजिश, सब पर नजर है.
Also Read: सुबह-सुबह बिहार के सरकारी स्कूल में मिली 8वीं के छात्र की लाश, इलाके में फैली सनसनी
