गंडक की धारा में बहा युवक तीन घंटे बाद जिंदा निकाला

गंडक की धारा में बहा युवक तीन घंटे बाद जिंदा निकाला

By Prabhat Khabar News Desk | July 18, 2020 10:27 AM

मोतिहारी: कढ़ान में एक युवक शुक्रवार को गंडक नदी की तेज धार में बह गया. ग्रामीणों के सहयोग से तीन घंटे बाद उसे नदी से जिंदा खोज निकाला गया. बताया जाता है कि रंभु पासवान (32) मछली मारने गंडक नदी में गया था. उसी दौरान पैर फिसलने के कारण नदी की तेज धारा में बह गया. घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण नदी की तरफ उसे बचाने के लिए दौड़ पड़े, जहां कड़ी मशक्कत के बाद उसे नदी से जिंदा निकाल लिया गया.

युवक ने बताया कि वह मछली मारने के दौरान गहरे पानी में चला गया. उसके बाद किसी तरह हाथ पांव मारते हुए बांस के झुड़ तक पहुंचा उसे पकड़ चिल्लाना शुरू किया. उसकी खोजबीन कर रहे ग्रामीणों को आवाज सुनायी पड़ी. गांव के लोग नाव लेकर पहुंचे और उसे नदी से निकाल बाहर आये.