सीसीटीवी से होगी कोर्ट की निगरानी
मोतिहारी : बेतिया कचहरी परिसर में हुई घटना के बाद मोतिहारी कचहरी व समाहरणालय की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है.सीसीटीवी कैमरे से अब निगरानी की जायेगी और आने-जाने वाले व्यक्तियों पर पैनी नजर रखी जायेगी. नियमित रूप से न्यायालय आने व जाने वाले अधिवक्ताओं व न्यायिक कार्य से जुड़े अधिकारियों को पार्किंग पास दी जायेगी.... […]
मोतिहारी : बेतिया कचहरी परिसर में हुई घटना के बाद मोतिहारी कचहरी व समाहरणालय की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है.सीसीटीवी कैमरे से अब निगरानी की जायेगी और आने-जाने वाले व्यक्तियों पर पैनी नजर रखी जायेगी. नियमित रूप से न्यायालय आने व जाने वाले अधिवक्ताओं व न्यायिक कार्य से जुड़े अधिकारियों को पार्किंग पास दी जायेगी.
इसके लिए पहल तेज कर दी गयी है. शनिवार को जिला एवं सत्र न्यायाधीश केके त्रिपाठी, जिलाधिकारी अनुपम कुमार व पुलिस कप्तान जितेन्द्र राणा ने संयुक्त रूप से कैंपस का निरीक्षण किया और बैठक कर वास्तविक स्थिति की समीक्षा की. बैठक में सुरक्षा व्यवस्था पर विस्तार से समीक्षा की गयी
और कई एहतियाती कदम उठाये गये.अनावश्यक बने गेट को चिह्नित कर बंद करने, प्राइवेट वाहनों की पार्किंग बाहर ही कराने तथा गेट के प्रवेश द्वार आने व जाने वाले लोगों का नाम व मोबाइल नम्बर अंकित कराने आदि फैसले लिये गये. साथ ही कचहरी परिसर में स्थापित अवैध दुकानों को शीघ्र हटवाने का निर्णय लिया गया. जिलाधिकारी अनुपम कुमार ने बताया कि कोर्ट कैंपस में ही अब नया हाजत बनेगा. इसकी प्रक्रिया तेज कर दी गयी है. टेंडर भी हो गया है.
