पंचायत सचिव से राशि की होगी रिकवरी

अरेराज : प्रखंड कार्यालय परिसर में शुक्रवार को बीडीओ अमित कुमार पांडेय की अध्यक्षता में पंचायत सचिवो की हुई. बैठक में आधार कार्ड को बैंक खाता से अपटूडेट करने, बाल संरक्षण कमेटी बनाने, आंगनबाड़ी भवन की सूचि उपलब्ध कराने सहित कई बिंदुओं पर समीक्षा की गई.... बीडीओ श्री पांडेय ने कहा कि सभी पंचायत सचिव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 6, 2017 5:26 AM

अरेराज : प्रखंड कार्यालय परिसर में शुक्रवार को बीडीओ अमित कुमार पांडेय की अध्यक्षता में पंचायत सचिवो की हुई. बैठक में आधार कार्ड को बैंक खाता से अपटूडेट करने, बाल संरक्षण कमेटी बनाने, आंगनबाड़ी भवन की सूचि उपलब्ध कराने सहित कई बिंदुओं पर समीक्षा की गई.

बीडीओ श्री पांडेय ने कहा कि सभी पंचायत सचिव एक सप्ताह के अंदर पेंशनधारियों की भौतिक सत्यापन कर मृत या आयोग्य पेंशनधारियों की सूचि कार्यालय को उपलब्ध कराये ताकि उनका नाम सूची से हटाया जा सके. अगर मृत या आयोग्य लोगो द्वारा पेंशन की राशि उठाने की शिकायत मिली तो उक्त पंचायत के सचिव से राशि की रिकवरी की जायेगी.
प्रखंड के 14 पंचायतो में 1867 लाभुकों के खाता को आधार से जोड़ने, पंचायत में बाल संरक्षण कमेटी का गठन व आंगनबाड़ी केंद्रों की सूची को तीन दिनों के अंदर कार्यालय को अवगत कराने का आदेश दिया गया. मौके पर सभी पंचायत सचिव उपस्थित थे.