लखौरा में परिवार के तीन लोगों को चाकू मारा

मोतिहारी : लखौरा थाना अंतर्गत ब्रह्मटोला गांव में इकबाल सहनी, उसकी पत्नी गायत्री देवी व पुत्री बबीता देवी को चाकू मार घायल कर दिया. घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.घटना का कारण पुरानी दुश्मनी बतायी जा रही है.घटना को लेकर इकबाली सहनी ने पुलिस कैंप में आवेदन दिया है. उसने पुलिस को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 25, 2017 4:33 AM

मोतिहारी : लखौरा थाना अंतर्गत ब्रह्मटोला गांव में इकबाल सहनी, उसकी पत्नी गायत्री देवी व पुत्री बबीता देवी को चाकू मार घायल कर दिया. घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.घटना का कारण पुरानी दुश्मनी बतायी जा रही है.घटना को लेकर इकबाली सहनी ने पुलिस कैंप में आवेदन दिया है. उसने पुलिस को बताया है कि दरवाजे पर बैठा था. इस दौरान ग्रामीण विनोद सहनी, सुरेंद्र सहनी, रामरेखा सहनी, मदन सहनी, रंजू देवी व रमनी देवी ने दरवाजे पर चढ जानलेवा हमला कर दिया. आठ हजार कैश, मंगलसूत्र व गले से सोने की चेन छीनने का आरोप लगाया है.