अग्निपीड़ित परिवारों को मिली सहायता

रक्सौल : शहर के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित महादलित बस्ती में सोमवार की देर शाम अगलगी की घटना में पीड़ित परिवारों के बीच मंगलवार को सहायता राशि का वितरण किया गया. अनुमंडल प्रशासन के द्वारा आपदा कोष से सभी 23 पीड़ितों को 98-98 सौ की राशि का चेक दिया गया.... शिविर लगाकर अनुमंडल पदाधिकारी श्रीप्रकाश के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 12, 2017 5:12 AM

रक्सौल : शहर के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित महादलित बस्ती में सोमवार की देर शाम अगलगी की घटना में पीड़ित परिवारों के बीच मंगलवार को सहायता राशि का वितरण किया गया. अनुमंडल प्रशासन के द्वारा आपदा कोष से सभी 23 पीड़ितों को 98-98 सौ की राशि का चेक दिया गया.

शिविर लगाकर अनुमंडल पदाधिकारी श्रीप्रकाश के द्वारा पीड़ितों के बीच सहायता राशि व एक सेट त्रिपाल का वितरण किया गया.
एसडीओ श्रीप्रकाश ने बताया कि 9800 सौ रुपये में 3000 रुपये खाद‍्यान का, 3000 रुपये नकद सहयोग व 3800 रुपये वस्त्र के लिए दिये गये हैं. हालांकि राशि वितरण कैंप के दौरान कुछ लोगों के द्वारा यह आरोप लगाया जा रहा था कि रिपोर्ट बनाने में गड़बड़ी की गयी है लेकिन समय रहते इसका निपटारा कर लिया गया.
इस दौरान अंचलाधिकारी हेमेन्द्र कुमार ने बताया कि अंचल के आपदा कोष से राशि दी गयी है. मौके पर राजद नेता सुरेश यादव, जदयू के सौरभ कुमार, राजीव रंजन, सिकंदर राम, विकास राम, वाणिज्य प्रकोष्ठ के रवि मस्करा, राजद नगर निकाय अध्यक्ष धनश्याम प्रसाद, अजय पटेल, अरविंद कुमार, नगीना पड़ित सहित अन्य मौजूद थे.
अगलगी में जले थे इनके घर : बड़िया देवी, कृष्णा मलिक, गूड‍्डू मलिक, मनवा देवी, झुन्नु मलिक, रून्नु मलिक, हरेन्द्र मलिक, माला देवी, राजेश मलिक, रामबाबू मलिक, बाबूलाल मलिक, असरफी मलिक, सरस्वती देवी, विनोद महतो, पन्नालाल महतो, तुलसी मलिक, परदेशी मलिक, भिखारी मलिक, महेन्द्र मलिक, राजेश मलिक, मनोज मलिक, शांति देवी, कैलाशो देवी अादि.