सरकारी खर्च पर होगा घायलों का इलाज : डीएम

मोतिहारी : चीनी मिल गेट पर घटी घटना को शरारती तत्वों की साजिश बताते हुए डीएम अनुपम कुमार ने कहा कि आत्मदाह के दौरान घायल नरेश श्रीवास्तव व सूरज बैठा की चिकित्सा सरकारी खर्चे पर की जायेगी. उन्होंने कहा कि आंदोलनकारी और प्रशासनिक स्तर पर रविवार की शाम वार्ता हुई थी, जिसमें सदर एसडीओ शामिल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 11, 2017 6:36 AM

मोतिहारी : चीनी मिल गेट पर घटी घटना को शरारती तत्वों की साजिश बताते हुए डीएम अनुपम कुमार ने कहा कि आत्मदाह के दौरान घायल नरेश श्रीवास्तव व सूरज बैठा की चिकित्सा सरकारी खर्चे पर की जायेगी. उन्होंने कहा कि आंदोलनकारी और प्रशासनिक स्तर पर रविवार की शाम वार्ता हुई थी, जिसमें सदर एसडीओ शामिल थे. वार्ता के अनुसार सोमवार को मेरे साथ आंदोलनकारियों की वार्ता होनी थी. पुलिस अधिकारी आंदोलनकारी को बुलाने आये.

इस बीच इस तरह की घटना को किसी शररती तत्वों ने अंजाम दिया, जो निंदनीय है. पूर्व में भी आंदोलनकारियों के साथ वार्ता हुई थी. मामला कोर्ट में भी चल रहा है. मिल प्राइवेट संपति है. सरकारी स्तर का तो है नहीं कि मै निर्णय लूं. बावजूद इसके मिल प्रबंधक के साथ भी बात हुई थी और आगे भी इसका समाधान निकले. किसानों व मजदूरों का बकाया भुगतान हो इसके लिए प्रशासन कटिबद्ध है. जब आंदोलनकारियों से सोमवार दोपहर वार्ता होनी थी तो इसी बीच घटना का घटित होना और पुलिस पर पथराव होना शरारती तत्वों के कारगुजारी को जाहिर करता है. बकाया भुगतान हो इसके लिए प्रशासनिक स्तर पर प्रयास होगा.